Published On : Sat, Mar 18th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बारिश और ओलावृष्टि ने बरपाया कहर

निचले इलाकों में भरा पानी , सड़कों पर कीचड़ , फसलें हुई चौपट
Advertisement

गोंदिया। जिले में अचानक 18 मार्च शनिवार की सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई । कई गांवों में ओले गिरे इससे खेतों में पानी भर गया और यह बेमौसम बारिश किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ा है।

बता दें कि अरब सागर में बने चक्रवात की वजह से आंधी तूफान ओलावृष्टि और बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी करते हुए किसानों को अलर्ट करने को कहा गया था।

जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है नतीजतन किसानों के माथे की लकीरें गहरी हो चली है। खेतों में कटकर रखी गई फसलों को नुकसान की खबर है , साग सब्जी व अन्य फसलों को भी भारी क्षति का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम बदला सा रहेगा , तेज आंधी और बिजली चमकने व बारिश होने की संभावना है।

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जोरदार बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी , शहर के निचले इलाकों में पानी भरा

18 मार्च शनिवार तड़के 4 बजे से आंधी के साथ तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया इसके साथ ही जोरदार बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी।
सुबह 8:00 बजे तक समूचा जिला कोहरे की चादर से लिपटा हुआ था , वाहन चालक हेडलाइट जलाकर गंतव्य स्थान पर पहुंचते देखे गए।

तेज आंधी और बिजली चमकने तथा बारिश होने के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है शहर के कई निचले इलाकों के घरों में पानी जमा हो गया है।

शहर के अनेक मौहल्लों में पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण नागरिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताते चलें कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम ( भूमिगत गटर योजना ) का काम शहर के जिन मार्गो पर चल रहा है उन रास्तों पर कीचड़ भरा हुआ है लिहाज़ा वाहन चालक परिवर्तित मार्ग से निकलने को मजबूर हैं।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement