Published On : Sun, Aug 3rd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय का तोहफ़ा , 2 नई ट्रेनों को हरी झंडी

Advertisement

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी , और रीवा- पुणे एक्सप्रेस का सांसद और विधायक ने स्टेशन पर किया गर्मजोशी से स्वागत

गोंदिया। भारतीय रेल ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है।
रविवार 3 अगस्त को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और रीवा–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के गोंदिया जंक्शन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया यहां वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह , मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य , रेलवे विभाग के अधिकारीगण , पर्यवेक्षक ,जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने ट्रेन का ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया और ट्रेन ड्राइवर , लोको पायलट गार्ड इनका पुष्पगुच्छ भेंट करते भव्य स्वागत किया , आम नागरिकों ने ट्रेनों के आगमन पर खुशी जाहिर की।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नई ट्रेन सेवाओं से बढ़ेगा पर्यटन , मजबूत होगी स्थानीय अर्थव्यवस्था

गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने हेतु मौजूद सांसद प्रशांत पडोले और विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा- 2 नई ट्रेन सेवाओं से यात्रियों को सिर्फ तेज़ और आरामदायक यात्रा ही नहीं, बल्कि बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी , यह कदम न केवल व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरा होगा बल्कि गोंदिया जिले के व्यापार और पर्यटन को भी नई दिशा देगा।

रायपुर–जबलपुर और रीवा–पुणे के बीच अब आवागमन सुगम होगा और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी ।

रेलवे का लक्ष्य , देश को जोड़े रखना

बता दें कि काफी वक्त से इस रूट पर नई ट्रेनों की मांग की जा रही थी जिसे रेल बजट में मंजूरी मिली इससे गोंदिया समेत जबलपुर , नैनपुर , बालाघाट , छिंदवाड़ा , राजनंदगांव , भंडारा जैसे आसपास के जिलों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

भारतीय रेल लगातार अपने नेटवर्क के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों को भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है यह पहल उसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement