Published On : Fri, Jun 6th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: प्लास्टिक प्रदूषण दुनिया की जटिल पर्यावरण समस्या , इससे मुक्ति है जरूरी

प्लास्टिक कचरे से मुक्ति की राह पर चलना मानव जीवन के लिए जरूरी - Z.P सीईओ
Advertisement

गोंदिया। विश्व पर्यावरण दिवस दिवस हमें याद दिलाता है कि मानवता ने प्रकृति को कितना नुकसान पहुंचा है साथ ही ये आगाह भी करता है कि सिंगल यूज पॉलिथीन बैग और थर्माकोल तथा प्लास्टिक कूड़े से निपटना ही होगा ।

प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने का आव्हान करते हुए गोंदिया जिला परिषद की ओर से जागरूकता अभियान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगनांथम के मार्गदर्शन में 155 कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया इस अवसर पर मात्र आधे घंटे में एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे के जगह-जगह झाड़ू मारकर ढ़ेर इक्कठे किए गए और उन्हें तत्काल दर्जनों बोरों में भरकर उठा लिया गया।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है कि करोड़ों टन प्लास्टिक हमारी नालीयों, तालाब , झीलों , नदियों में प्रवेश करता है।

बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए जिला परिषद सीईओ ने एकल प्लास्टिक ( सिंगल यूज़) पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते जिला परिषद कर्मचारियों से केवल कपड़े के थैले और पुन: प्रयोज्य सामग्री उपयोग करने की अपील की।

विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर इस प्लास्टिक कूड़ा संकलन के दौरान सारस चौक से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला परिषद के अंदरूनी क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित किया गया इस पहल में 155 से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों ने कचरा संग्रहण में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास प्रकल्प की परियोजना निदेशक श्रीमती प्रमिला जाखलेकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तानाजी लोखंडे, सामान्य प्रशासन विभाग एवं जल एवं स्वच्छता विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्फरेन्द्र कुतीरकर, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी जनार्दन खोटरे, पंचायत विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मधुकर वासनिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप खोटेले उपस्थित थे।

इस पहल में सामान्य प्रशासन विभाग, जल एवं स्वच्छता विभाग, वित्त विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, जिला ग्रामीण विकास प्रणाली, यांत्रिक उप-विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समग्र शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, मगरारोहायो, उमेद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन सूचना, शिक्षा एवं संचार विशेषज्ञ अतुल गजभिये ने किया।
जल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने इस परियोजना के लिए कड़ी मेहनत की।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement