Published On : Fri, Feb 19th, 2021

गोंदिया: पेट्रोल 100 रुपये लीटर , आप ने बांटी मिठाइयां…

केंद्र की नीतियों पर कटाक्ष करते कहा , देश आवश्यक सोने की चिड़िया बनेगा

गोंदिया। बधाई हो, आ गए अच्छे दिन….. सरकार द्वारा ब्रांडेड पेट्रोल (स्पीड) का दर आज 100 रुपये प्रति लीटर होने पर, गोंदिया में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राह चलते बाइक तथा कार चालकों के बीच मिठाईयां बांटकर अच्छे दिनों के लिए बधाइयां दी ।

Advertisement

हाल ही में पेट्रोल के दाम 99.64 रुपये प्रति लीटर होने पर आप के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये का रहे भाव पर तीखा कटाक्ष करते इसके 100 रुपये पूरे होने पर मिठाई बांटने का संकल्प लिया था।

गोंदिया में 18 फरवरी को ब्रांडेड स्पीड पेट्रोल का प्रति लीटर भाव 100 होने पर आप नेता पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक उमेश दमाहे के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने शहर के प्रभात टॉकीज के समीप अच्छे दिनों का बैनर लगाकर आम वाहन धारकों को मिठाइयां बांटकर बधाई दी।

देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम से जहां आम उपभोक्ता परेशान हैं वहीं आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है।
आप नेता पुरुषोत्तम मोदी ने केंद्र की नीतियां पर कटाक्ष करते हुए कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है।
आज पेट्रोल 100 रुपये हो गया। देश में अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है। हम कामना करते है कि, मोदी सरकार के इन जनहितैषी निर्णयों से देश अवश्य सोने की चिड़िया बनेगा।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement