गोंदिया : गोंदिया से नागपुर होते हुए कोल्हापुर तक जाने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों की परेशानी अब आवाज़ बनकर सामने आई है।जागृति विकास मंच गोंदिया ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता से मंगलवार 15 जुलाई को मिलकर यात्रियों की समस्याओं को रखा और कई अहम मांगों का ज्ञापन सौंपा।
दिए प्रतिवेदन में कहा गया है कि लाइफ लाइन माने जाने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस पहले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक थी क्योंकि S-1 से S-7 तक के स्लीपर कोच डिब्बो में साधारण टिकट और MST ( मंथली ) टिकट धारकों को बैठने की अनुमति थी , लेकिन हाल ही में सिर्फ 3 बोगी S-4 , S-5 , S-6 तक में ही यह सुविधा सीमित कर दी गई है जिससे गोंदिया से नागपुर के बीच चलने वाले हजारों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा पूर्ववत: 7 डिब्बों में सामान्य टिकट धारकों को बैठने की अनुमति दोबारा दी जाए। साथ ही महाराष्ट्र एक्सप्रेस का नागपुर से छूटने का वर्तमान समय 3:40 से बदलकर 5:40 किया जाए ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
दूरंतो एक्सप्रेस को मिले गोंदिया में स्टॉपेज
इसके अलावा दिए गए प्रतिवेदन की अन्य मांगों में पुणे- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस का गोंदिया में स्टॉपेज देने , गोंदिया से हरिद्वार- ऋषिकेश होते हुए देहरादून के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने। महाराष्ट्र एक्सप्रेस को नियमित रूप से गोंदिया के प्लेटफार्म नंबर 1 से छोड़ा जाए और आगमन हो।
साथ ही कोरोना काल से बंद पड़ी सभी पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए ऐसी मांग रखी।
ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में जागृति विकास मंच के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा , सचिव- सूरज नशीने तथा महिला समिति अध्यक्ष दिव्या भगत पारधी उपस्थित थे।
रवि आर्य