Published On : Tue, Aug 3rd, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत-पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

Advertisement

सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते सैकड़ों ने किया राकांपा में प्रवेश

गोंदिया। जिला परिषद क्षेत्र काटी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक ग्राम डांर्गोली में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में आयोजित की गई।

कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए श्री जैन ने कहा- एक-एक कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है, इसलिए बूथ रचना को समक्ष बनाकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए, कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ती है, कार्यकर्ताओं का सक्षम होना और उसके माध्यम से पार्टी को बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में विश्‍वास करते हुए अनेक युवाओं में राकांपा में प्रवेश किया, पार्टी प्रवेश करने पर पूर्व विधायक जैन और जिलाध्यक्ष विजय शिवणकर ने पार्टी दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।

उसी प्रकार ग्राम किन्हीं में धापेवाड़ा जि.प. क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में नागरिकों की समस्याओं पर सविस्तार चर्चा की गई।
इस अवसर पर ग्राम किन्हीं के अनेक युवाओं ने सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्‍वास प्रकट करते हुए पार्टी में प्रवेश किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शिवणकर, तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण पटले, गोविंद तुरकर, जितेश टेंभरे, रजनी गौतम, रमेश गौतम, सुनील पटले, प्रल्हाद महंत, सतीश कोल्हे, सनम कोल्हटकर, कालू चौहान, योगेश गौतम, भुवन हलमारे, प्रदीप रोकड़े, आरजू मेश्राम, शुकलाल बाहे, शिवलाल पटले, अजय जमरे, राजेंद्र जतपेले, नरेंद्र मेश्राम, मिथुम सयाम, अजय पंधरे, मनोज राऊत, सुंदर राऊत, जितेन कावरे, भूमेश्‍वर राऊत, राजकुमार राऊत, विशाल कावड़े, राजकुमार बंसोड़, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिती में शहर के अनेक युवाओं ने राकां में प्रवेश कर लिया। पार्टी प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर श्री जैन ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जितेश टेंभरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नागो बंसोड़, सुरेश कावड़े, डुलीचंद चौरीवार, कान्हा बघेले, लखन बहेलिया, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे आदि उपस्थित थे।

रवि आर्य