Published On : Mon, Jun 1st, 2020

गोंदियाः जून माह के प्रथम दिन, कोई नहीं मिला संक्रमित, 6 ठीक होकर घर लौटे

Advertisement

अब तक 44 ने दिखाई दिलेरी, दी कोरोना को मात

गोंदिया: आज जून माह का प्रथम दिवस बहुत ही सुखद गया क्योंकि खतरनाक वायरस कोरोना की चपेट में आज कोई भी व्यक्ति नहीं आया।

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अलबत्ता सुखद समाचार यह है कि, आज 1 जून सोमवार को 6 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे स्वस्थ्य होकर घर की ओर लौट गए है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगडे ने जानकारी देते बताया कि, जून माह के प्रथम दिन कोई भी नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया। वहीं अब तक कुल 67 मरीजों में से 44 कोरोनामुक्त हो चुके है जिसके बाद वर्तमान में अब कोरोना के 23 मरीज एक्टिव है।

कोरोना संक्रमण के तहत जिले से अब तक 997 व्यक्तियों के गले के स्वैब नमूने जांच हेतु भेजे गए है इनमें से 883 की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 47 की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है।

वर्तमान में जिले में ग्रामीण स्तर पर विभिन्न शालाओं व संस्थाओं में 3964 को अलग रखा गया है, वहीं 3027 लोगों को होम क्वारंटाइन इस तरह कुल 6991 व्यक्ति क्वारेंटाइन किए गए है।

गौरतलब है कि, कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए सावधानी से ही बचाव मुमकिन है लिहाजा बिना किसी कारण घर से नागरिकों ने बाहर नहीं निकलना चाहिए तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय चेहरे को मास्क एंव गमछे से कवर करके ही बाहर निकले एैसा आव्हान भी डॉ. निमगडे की ओर से किया गया है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement