Published On : Fri, Aug 22nd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ” ध्वनि प्रदूषण ” 259 धार्मिक स्थलों से उतरे लाउडस्पीकर

पुलिस की अपील पर पदाधिकारी ने खुद हटाए मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारा और विहार से लाउडस्पीकर

गोंदिया। जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गोंदिया पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की अपील और कड़े रुख के बाद जिले भर के 259 धार्मिक स्थलों से भोंगे और लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।

बता दें कि जिले के सभी पुलिस थानों द्वारा आयोजित बैठकों में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को खुद पहल कर अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाने के लिए प्रोत्साहित किया गया इसका नतीजा यह निकला कि जिले के 180 मंदिर, 45 मस्जिदें, 1 गुरुद्वारा और 33 बौद्ध विहार से आपसी समझौते और सहयोग से लाउडस्पीकर उतार दिए गए है जिसे एक अच्छी पहल के तौर पर देखा जा रहा है।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोर्ट के आदेश के बाद अब अनाधिकृत भोंगे बक्शे नहीं जाएंगे माननीय उच्च न्यायालय रिट पिटीशन की सुनवाई करते हुए ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कानून के पालन एवं मार्गदर्शक सिद्धांत जारी किए हैं ,

हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब यदि किसी भी धार्मिक स्थल या सामाजिक संस्थान पर अनधिकृत लाउडस्पीकर पाए गए तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गोंदिया पुलिस ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि वे इस ” ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति ” अभियान में सहयोग कर स्वेच्छा से अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाएँ और ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में सहभागी बनें।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement