गोंदिया। जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गोंदिया पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की अपील और कड़े रुख के बाद जिले भर के 259 धार्मिक स्थलों से भोंगे और लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।
बता दें कि जिले के सभी पुलिस थानों द्वारा आयोजित बैठकों में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को खुद पहल कर अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाने के लिए प्रोत्साहित किया गया इसका नतीजा यह निकला कि जिले के 180 मंदिर, 45 मस्जिदें, 1 गुरुद्वारा और 33 बौद्ध विहार से आपसी समझौते और सहयोग से लाउडस्पीकर उतार दिए गए है जिसे एक अच्छी पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
कोर्ट के आदेश के बाद अब अनाधिकृत भोंगे बक्शे नहीं जाएंगे माननीय उच्च न्यायालय रिट पिटीशन की सुनवाई करते हुए ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कानून के पालन एवं मार्गदर्शक सिद्धांत जारी किए हैं ,
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब यदि किसी भी धार्मिक स्थल या सामाजिक संस्थान पर अनधिकृत लाउडस्पीकर पाए गए तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोंदिया पुलिस ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि वे इस ” ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति ” अभियान में सहयोग कर स्वेच्छा से अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाएँ और ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में सहभागी बनें।
रवि आर्य