Published On : Wed, Oct 6th, 2021

गोंदिया- नक्सल इलाके से मिला तबाही का सामान, विस्फोटक बरामद

Advertisement

23 जिलेटिन छड़ें, 1 डायनामों, 67 डिटोनेटर सहित 10 किलो विस्फोटक बरामद

समाचार सुने के लिए क्लिक करे[sc_embed_player fileurl=https://mh31.in/wp-content/uploads/2021/10/10290234_1633533715.mp3]

गोंदिया। महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसे गोंदिया जिले में नक्सल गतिविधियां फिर से शुरू होने के संकेत मिले है। गड़चिरोली जिले से सटे गोंदिया के केशोरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरपायली जंगल परिसर से बड़ी मात्रा में तबाही का सामान 6 अक्टूबर को बरामद हुआ है। पुलिस की सर्तकता के चलते रेस्टजोन समझे जाने वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी सावधानी के साथ पहाड़ी पत्थरों के आड़ में छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री को जप्त किया गया। इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। कयास लगाये जा रहे है कि, नक्सलियों का मकसद भु-सुरंग लगाकर विस्फोटक करना हो सकता है लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मनसूबों को नाकाम कर दिया है।

दरअसल पुलिस विभाग को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली कि, जिले के केशोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरपायली जंगल परिसर में पुलिस पार्टी पर हमला करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी गयी है।

सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल एक्शन लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सी-60 कमांडो नवेगांवबांध , देवरी विशेष अभियान पथक, बी.डी.डी.एस पथक की टीम सुरक्षा उपकरणों तथा श्‍वान लारा के साथ उमरपायल, आंबेझरी जंगल पहाड़ी परिसर में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई।

सर्च ऑपरेशन के दौरान अतिसंवेदनशील आंबेझरी जंगल परिसर में पहाड़ियों के बीच संदिग्ध अवस्था में कुछ साहित्य पाया गया। बीडीडीएस पथक तथा श्‍वान लारा की मदद से बारिकी से इलाके का निरीक्षण करते हुए नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई 23 जिलेटिन छड़ें, 1 डायनामों, 67 डिटोनेटर, 90 फुट इलेक्ट्रिक वायर, 1 सफेद रंग की प्लास्टिक पॉलिथीन में 5 किलो विस्फोटक मिश्रण तथा 1 गुलाबी रंग की पॉलिथीन में 5 किलो विस्फोटक मिश्रण, 5 वायर बंडल, 2 प्लास्टिक के सिरीज, 50 लिटर क्षमता का प्लास्टिक ड्रम व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

उक्त सामग्री को जब्त करते हुए इस संदर्भ में केशोरी थाने में धारा 4, 5 भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सहकलम 18, 20, 23 युएपीए के तहत अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक विश्‍व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम थाना प्रभारी सी-60 कमांडों पथक नवेगांवबांध, देवरी विशेष अभियान पथक, बीडीडीएस पथक गोंदिया की ओर से दिया गया।

रवि आर्य