Representational Pic
गोंदिया/ नागपुर : गोंदिया नगरपरिषद में भाजपा की सत्ता बरक़रार है। 42 नगरसेवकों वाली नगरपरिषद में भाजपा ने फिर एक बार कामियाबी हासिल की है। सोमवार को घोषित परिणाम में भाजपा को 18, काँग्रेस को 9, राष्ट्रवादी काँग्रेस को 7, शिवसेना को 2 बीएसपी को 5 सीटें मिलीं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय नगरसेवक विजयी रहा। नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार अशोक इंगले 5 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए। इस जीत के साथ ही बीजेपी नगरपरिषद में अपनी सत्ता रखने में कामियाब रही। फिलहाल बीजेपी के ही कशिश जैस्वाल नगराध्यक्ष थे।
गोंदिया को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफूल्ल पटेल का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन पहले लोकसभा फिर विधानसभा हाल ही में विधानपरिषद और अब नगरपरिषद चुनाव के परिणाम पटेल और उनकी पार्टी की जमीन के गहरे तक खिसकने का संकेत दे रहे है। कभी सत्ता में रहने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नगरपरिषद चुनाव में तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ रहा है।