Published On : Wed, Jul 18th, 2018

Video: बाढ़ में उफनती नदी में गिरा दूध से भरा ट्रक

Advertisement

नागपुर: गोंदिया जिले के आमगांव मार्ग में पांगोली नदी में बाढ़ आने से कल रात 10 बजे के दरम्यान दूध से भरा एक टैंकर नदी पार करते समय बहाव में बह गया. इस घटना में टैंकर चालक भी टैंकर समेत बह गया.

घटना के बाद से जिला प्रशासन का बचाव दल वाहन चालक और टैंकर की खोजबीन में जुटा हुआ है. वहान चालक का नाम गौतम पाटील बताया जा रहा है जो नागपुर जिले के नरखेड़ का रहनेवाला बताया जा रहा है. यह टैंकर दूध भरकर गोंदिया से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के लिए रवाना हुआ था.

लेकिन गोंदिया जिले में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. टैंकर का वाहन क्रामांक MH-16-CC-0392 है, लेकिन अब तक टैंकर और वाहन चालक का कोई अता पता नहीं चल पाया है.

div class=”mobilevideos”>

By Narendra Puri