Published On : Sun, Jul 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: गांजा की बड़ी खेप बरामद , 4 गिरफ्तार

Advertisement

छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए थे , 8 लाख का माल बरामद

गोंदिया: शहर के रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमनी से कटंगी मार्ग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार में छत्तीसगढ़ प्रांत से तस्करी द्वारा गोंदिया हेतु लाई जा रही गांजा की बड़ी खेप बरामद की है।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल 30 जून को पुलिस को इस बात की खबरी से गुप्त जानकारी मिली कि गांजा की बड़ी खेप डस्टर कार क्रमांक MH-13/BN-9066 से तस्करों द्वारा शहर में लाई जा रही है जिसके बाद रामनगर थाना पुलिस निरीक्षक केंजले ने लोकल क्राइम ब्रांच तथा डीबी पथक को साथ लेकर टेमनी से कटंगी मार्ग पर मोर्चा संभाला इस दौरान नाकाबंदी शुरू की गई तभी शाम 4:30 बजे के लगभग इनफील्ड बुलेट बाइक टेमनी के और आते दिखाई दी और उसके पीछे 4 चक्का डस्टर कार भी आते दिखाई दी , जिस पर पुलिस टीम ने बुलेट और डस्टर वाहन को रोका , कार में 3 लोग सवार थे, संदेह के आधार पर चार चक्का वाहन के डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें 2 प्लास्टिक बोरियों से दुर्गंध महसूस की गई तथा हरे रंग जैसा पदार्थ था ।

जब बोरियों को खोला गया तो उसमें अच्छी क्वालिटी का 20 किलो 500 ग्राम गांजा भरा था ।

बरामद गांजे की कीमत 2 लाख से अधिक बताई जाती हैं।

पुलिस टीम ने 2 लाख का गांजा सहित 5 लाख मूल्य की डस्टर कार (Mh 13/BN. 9066) तथा 1 लाख मूल्य की रॉयल इनफील्ड कंपनी कि बुलेट मोटर साइकिल (MH 36/Y1133) इस तरह 8 लाख रुपए का साहित्य जब्त किया है।

बहरहाल इस संदर्भ में अब फिरयादी पुलिस हवलदार राजेश भूरे की शिकायत पर आरोपी मोहित ऊर्फ शुभम (26 निवासी. जब्बार टोला ), मनोज (36 रा लोहारा तह. गोंदिया ), दीपक (49 निवासी. जब्बार टोला ) और संतलाल (36 रा. पिंडकेपर तहसील खेरलांजी जिला बालाघाट ) के विरुद्ध कलम 8 (क) 20, गुंगीकरक औषधि द्रवय अधिनियम 1985 ( के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब गांजा तस्करी में जुटे आरोपियों से इस बात की पूछताछ कर रही है बरामद गांजा की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसकी डिलीवरी किसे होनी थी , इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस. बी ताजने के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, पुलिस निरीक्षक संदेश केेंजले, सा. पो नि राजू वसतवाड़े, पोह. राजेश भूरे, पुलिस नायक रऊफ पठान, जावेद पठान, कपिल नागपुरे, अभय चौहान, एलसीबी के पुलिस नायक रियाज शेख, सोमेंद्र तुरकर, साइबर सेल के दीक्षित दमाहे ने की।

*रवि आर्य*

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement