Published On : Thu, Mar 28th, 2019

गोंदिया: जगदलपुर से अमरावती भेजा जा रहा 103 किलो गांजा पकड़ाया

Advertisement

मादक पदार्थो की तस्करी में अंतर्राज्यीय गिरोह

गोंदिया: मादक पदार्थो के तस्करी धंधे में अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह हाथ आजमा रहा है। 15 दिनों के भीतर बड़े पैमाने पर गांजे की एक और बड़ी खेप का पकड़ा जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि, इस संगठन के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हो सकते है? उल्लेखनीय है कि, 2 सप्ताह पूर्व 2 ट्रकों से 493 किलो गांजा बरामद किया गया था। कुल 16 बैग बरामद किए गए थे जिनके भीतर 2-2 किलो के पैकेट रखे हुए थे तथा यह नशे की खेप उड़ीसा से गुजरात के लिए भेजी जा रही थी, जिसकी जानकारी समय रहते पुलिस को लगी तथा नेशनल हाइवे सड़क पर डुग्गीपार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह गांजा बरामद किया था।

अब देवरी पुलिस ने 27 मार्च को अंतर्राज्यीय सिरपुर चेक पोस्ट से होते हुए बाघनदी से होकर जा रही शेवरोलेट कार क्र. एमएच. 27/बीई. 9470 की तलाशी लेते हुए 2 किलो पैकिंग के 50 टैकेट तथा एक थैले में से 3 किलो इस तरह कुल 103 किलो गांजा, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बतायी जाती है, तथा वाहन कीमत 6 लाख इस तरह कुल 11 लाख रुपये का माल हस्तगत करते हुए आरोपी गाड़ी चालक नितेश नारायण पिवाल (40 रा. बेलपुरा, अमरावती), आकाश दिलीप मोरे (19 रा. केड़ीयानगर, अमरावती), किशन शामराव वरखड़े (22 रा. हनुमान नगर, अमरावती) को गिरफ्तार करते हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नार्कोटिक एक्ट) के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीता साहू के मार्गदर्शन में देवरी थाना प्रभारी कमलेश बच्छाव, पोउपनि. चंद्रहार पाटिल, पोहवा. भुरे, पुलिस नायक कटरे, पुलिस सिपाही माड़वे, भांडारकर, राऊत, महिला पोलिस सिपाही कटरे ने की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा, जहां से उनकी पुलिस रिमांड मांगी जायेगी।

आज अमरावती से 2 धरे गए
पुलिस अधीक्षक विनीता साहू के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के निरीक्षक दिनकर ठोसरे के नेतृत्व में सापोनि. प्रदीप अतुलकर, सहा. उपनि. लिलेंद्र बैस ने अमरावती पुलिस के सहयोग से 28 मार्च गुरुवार को वहां के कुख्यात इलाके में सुबह दबिश दी तथा 103 किलो गांजा तस्करी की खेप जिस व्यक्ति को पहुंचायी जा रही थी, उसे धरदबोचा गया साथ ही गांजा तस्करी में इस्तेमाल वाहन जो महाराष्ट्र के अमरावती आरटीओ. पासिंग का बताया जाता है, इस गाड़ी के ऑनर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस तरह अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 तक पहुंच चुकी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि, आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।

मादक पदार्थो की तस्करी का कनेक्शन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले जगदलपुर और सुकमा से जुड़ा बताया जाता है। अब कुछ पुलिस टीमें 103 गांजा बरामदगी के सिलसिले में जगदलपुर भी भेजी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे पर देवरी के सिरपुर चेकपोस्ट के निकट की गई कार्रवाई में जो गांजा बरामद किया गया वह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से महाराष्ट्र के अमरावती भेजा जा रहा था। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।


रवि आर्य