Published On : Tue, May 28th, 2019

गोंदिया- जाको राखे साइयां..

Advertisement

चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते बुजुर्ग यात्री गिरा, रेलवे पुलिस ने जान बचाई

गोंदिया: वह कहते है ना.. जिंदगी की डोर ऊपर वाले के हाथ होती है, वो अगर चाहे तो सूली को कांटे में तब्दील कर दे अर्थात बड़ी से बड़ी आफत को पलभर में छूं मंतर कर दे, कुछ एैसी ही बानगी का नजारा आज मंगलवार 28 मई दोपहर 12.50 बजे गोंदिया रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उस वक्त दिखाई दिया जब बलांगीर से अहमदाबाद के लिए गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर 4 के बर्थ नं. 49 पर यात्रा कर रहे देवजीभाई पटेल यह 65 वर्षीय बुजुर्ग मुसाफीर पीने का ठंडा पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा उसी दरमियान ट्रेन रवाना होने लगी और बुजुर्ग यात्री ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया, इस दौरान उसके हाथ गीले होने की वजह से वह फिसल गया और ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच फंस कर कुछ दूरी तक घसीटते चला गया। मौके पर तैनात रेल्वे सुरक्षा बल की टास्क टीम की नजर यात्री पर पड़ी। प्रधान आरक्षक राजेंद्र रैकवार ने तुरंत एक्शन में आते, बुजुर्ग यात्री को पकड़े रखा और उसे प्लेटफार्म के नीचे जाने के बजाय, बाहर की ओर खींचकर निकाल लिया जिससे उक्त बुजुर्ग यात्री की जान बच सकी। इस आपाधापी में बुजुर्ग यात्री के घुटने और शरीर पर कुछ हिस्सों में चोटें आई। यह सारा घटनाक्रम प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। गाड़ी रोकने के उपरांत प्राथमिक उपचार पश्‍चात यात्री अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गया। इस जीवन रक्षक कार्य के लिए बुजुर्ग यात्री एंव ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने गोंदिया आरपीएफ टीम के जवानों व रेल्वे प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सराहना की है।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

– रवि आर्य

Advertisement
Advertisement