Published On : Tue, Jul 14th, 2020

गोंदिया: हाईवे पर सड़क हादसा , एक की मौत , 2 पुलिस कर्मचारी सहित तीन गंभीर

ग्राम सावंगी के निकट बल ढाबे के पास घटी वारदात

गोंदिया । नागपुर- रायपुर महामार्ग क्रमांक 6 पर सोमवार 13 जुलाई की शाम ग्राम सावंगी में बल ढाबे के निकट भयावह हादसा घटित हो गया ।

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार- ट्रक क्रमांक PB-08/ BT-9032 के ड्राइवर ने हाईवे सड़क का ध्यान न रखते हुए लापरवाही पूर्वक अचानक ट्रक को ब्रेक मारा और ढाबे की ओर ट्रक को दबाने का प्रयास किया इसी दरमियान ट्रक के पीछे आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार क्रमांक MH35 / P-6745 ट्रक के पिछले हिस्से के ड्राइवर साइड से जा भिड़ी , नतीजतन कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइविंग सीट के बाजू में बैठे राकेश बंसोड ( 27 रा.सुकड़ी त. अर्जुनी मोर) की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कार मैं सवार पुलिस सिपाही प्रशांत मेश्राम ( 35 , गोंदिया ) पुलिस हवलदार दादाजी बोरकर ( 56 डोंगरगांव ) वैभव गजभिए ( 30 रा. सुकड़ी त. अर्जुनी मोर ) इन तीनों को गंभीर जख्मी अवस्था में राहगीरों की मदद से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया ।

इस प्रकरण के संदर्भ में डुग्गीपार पुलिस ने फरियादी बाबा हरडे (42 रा.डोंगरगांव) के शिकायत पर आरोपी ट्रक क्रमांक के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 , 338 , 304 (अ ) सह कलम 187 मोटर वाहन कायदा का जुर्म दर्ज किया है।

आगे की जांच पुलिस निरीक्षक पवार के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार शेंडे कर रहे हैं।

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से घटा हादसा

घटित सड़क हादसे के संदर्भ में जानकारी देते -महामार्ग पुलिस मदद केंद्र डोंगरगांव , कैंप कोहमारा के सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश दिनकर ने बताया-हादसे मैं गंभीर जख्मी 2 पुलिस कर्मचारी प्रशांत मेश्राम तथा पुलिस हवलदार दादूजी बोरकर यह हाईवे चेक पोस्ट पर कार्यरत हैं तथा सोमवार 13 जुलाई शाम 5:00 से 5:30 बजे के दौरान ड्यूटी खत्म हो गई थी और दोनों सिविल ड्रेस पर थे तथा प्रशांत मेश्राम यह अपनी कार से अपने दो रिश्तेदारों को कोहमारा से साकोली छोड़ने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम सावंगी के निकट बल ढाबे पर खाना खाने हेतु रुकने के लिए ट्रक ड्राइवर ने अचानक ट्रक दबाया , पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ट्रक के राइट साइड के भाग से जा टकराई जिससे कार पलटी खा गई और डिवाइडर पर जाकर गिर गई। ड्राइवर साइड मे जो व्यक्ति बैठा था उसकी मृत्यु हो गई है कार में सवार अन्य तीन गंभीर जख्मी है जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है , हवलदार बोरकर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement