Published On : Mon, Apr 14th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में निकली अभिवादन रैली

अधिकार , अवसर और सम्मान दिलाने के लिए डॉ.बाबा साहब ने किया संघर्ष -सांसद प्रफुल्ल पटेल
Advertisement

गोंदिया । बहुजन समाज को संगठित कर उन्हें उनके हक और अधिकार दिलाने का कार्य करने वाले भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती गोंदिया में हर्षोल्लास से मनायी गई। बता दें कि, डॉ. बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनका अभिवादन व्यक्त करने के लिए यह दिवस समानता व ज्ञान दिवस के रूप मेभी मनाया जाता है।सोमवार 14 अप्रैल को जयंती उत्सव अवसर पर प्रशासकीय इमारत (तहसील कार्यालय) के चौराहे पर स्थित आंबेडकर चौक की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन प्रकट करने हेतु बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा , एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन प्रकट किया।

बौद्ध भीम गीतों पर थिरकते हुए किया खुशी का इजहार
इस अवसर पर भीमनगर ग्राउंड स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्‍चात रैली प्रारंभ हुई, उसी प्रकार सिंगलटोली, कुंभारेनगर, भीमनगर, गौतम बुद्ध वार्ड, आंबेडकर वार्ड, लक्ष्मीनगर, बब्बा भवन, मुर्री, नंगपुरा, पिंडकेपार, सावराटोली, लक्ष्मीनगर, छोटा गोंदिया आदि मौहल्लों से निकली छोटी -छोटी रैलीयों को एक बड़ा स्वरूप देते हुए विशाल जुलूस निकाला गया।रैलीयों में शामिल श्रद्धालूओं ने सफेद रंग के वस्त्र, नीले रंग का दुप्पटा, नीले रंग की टोपी और नीले रंग का साफा धारण किए हुए थे। डीजे , संदल, बैंड-बाजों के धुनों पर तथा बौद्ध भीम गीतों पर थिरकते हुए खुशी का इजहार करते जमकर समां बांधा गया। रैली की अगुवाई फूलों से सजे वाहनों ने की जिनके ऊपर डॉ. आंबेडकर के बड़े तैलचित्र सजे हुए थे। विभिन्न इलाकों के बुद्धविहार से निकली अभिवादन रैलीयां शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रशासकीय इमारत के डॉ. आंबेडकर चौक पर पहुँची जहां बाबासाहेब का अभिवादन किया गया।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा प्रबोधनात्मक कार्यक्रम का आयोजन
आंबेडकर जयंती निमित्त आंबेडकर चौक समीप पैंडाल बनाए गए जिनमें संगीतमय प्रबोधनात्मक कार्यक्रम और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों द्वारा जगह-जगह भीम रैली के स्वागत में पुलाव, पुरी भाजी, आलू-पोहा, छांछ, ककड़ी , बूंदी, शरबत, तरबूज, आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक, शीतल पेयजल आदि का वितरण हुआ।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement