Published On : Thu, Jun 24th, 2021

गोंदिया: जंगल में युवती की गला रेतकर हत्या

Advertisement

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस , अज्ञात पर मर्डर का केस दर्ज

गोंदिया: देवरी तहसील के चिचगड़ थाना अंतर्गत आने वाले ढासगड़ के जंगल परिसर में 23 जून बुधवार की सुबह 20 वर्षीय एक अज्ञात युवती की लाश मिलने की खबर लगते ही सनसनी फैल गई तथा मोहाड़ी और आसपास के गांव की भीड़ जुट गई।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस पाटिल की ओर से मिली जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ।

शव को देखने पर पता चला कि किसी धारदार शस्त्र से हत्या गला रेतकर की गई है और लाश को सड़क से 25 फीट अंदर जंगल में फेंक दिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक जिस स्थान पर लाश मिली है उस रास्ते रात में कोई आता जाता भी नहीं है।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को मौका- ए-वारदात से एक जोड़ी जूता और कुछ अन्य सामान मिले , पुलिस में सामानों को कब्जे में ले लिया।

मृतका की उम्र 20 से 22 वर्ष के आसपास है युवती शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है , मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए चिचगड़ अस्पताल भेजा गया है।

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने योजना पहले से तैयार कर ली होगी तथा वारदात को अंजाम देने हेतु इस सुने जंगल इलाके को चुना।

घटनास्थल का मुआयना करने जिले के आला पुलिस अधिकारियों भी पहुंचे।

बहरहाल इस प्रकरण के संदर्भ में पूर्व पुलिस पाटिल फरियादी गणेशराम मारगाये ( निवासी ग्राम मोहाड़ी, तहसील देवरी ) के शिकायत पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा 302 का जुर्म दर्ज कर लिया गया है ,प्रकरण की जांच चिचगड़ थाने के पुलिस उप निरीक्षक इस्कापे कर रहे हैं।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement