गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन ने गांधीगिरी की एक अनोखी पहल शुरू की है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइकर्स एवं मोपेड चालकों को प्रमुख चौराहों पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों के द्वारा गुलाब के फूल इस हिदायत के साथ भेंट किए जा रहे हैं कि दोबारा यातायात नियमों का पालन खुद ही करें ताकि खुद की और दूसरों की जान जोखिम में ना डालें ।
दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम जारी किया है इसी को लेकर 25 जून रविवार और 26 जून सोमवार , इन 2 दिनों के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर सिग्नल तोड़ने वाले तथा नो एंट्री (विपरीत दिशा) में गाड़ी चलाने वाले 90 लापरवाह चालकों को गांधीगिरी के तर्ज पर फूल भेंट कर ट्रैफिक कर्मियों ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और भविष्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
बार-बार नियम तोड़ने वाले 110 चालकों पर गिरी गाज
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने एवं गोंदिया जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाकर बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 110 लापरवाह चालकों के खिलाफ धारा 279 का जुर्म दर्ज किया गया है। ये वहीं लोग हैं जो ट्रैफिक रूल्स मानने को तैयार नहीं है और बार-बार नियम तोड़ते हैं लिहाज़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ थाने में जुर्म दर्ज किए जा रहे हैं।
जिन 110 वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई की गई है उनमें गोंदिया शहर थाना 07 , गोंदिया ग्रामीण थाना 11 , रावणवाड़ी थाना 02 , तिरोड़ा थाना 11 , गंगाझरी थाना 03, दवनीवाड़ा 8 , आमगांव 10 , गोरेगांव थाना 09, सालेकसा थाना 02 , देवरी 04 , डुग्गीपार थाना 10 , अर्जुनी मोरगांव 0 6 , नवेगांवबांध 0 7 , केशोरी थाना 06 , चिचगढ़ थाना 05 का समावेश है।
विशेष उल्लेखनीय के वाहन चालकों को यातायात नियमों का बोध कराने हेतु यह जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।
रवि आर्य