Published On : Tue, Apr 20th, 2021

गोंदिया: कबाड़ी गोदाम में भीषण आग

Advertisement

दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

गोंदिया शहर के मटन मार्केट के ठीक निकट स्थित कबाड़ी गोदाम में सोमवार 19 अप्रैल रात लगभग 8:00 बजे भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि इसके जद में मटन मार्केट और कच्चे झोपड़े आने की आशंका निर्माण हो गई।
आग लगने से चारों और बस्ती में दहशत फैल गई तथा घटनास्थल पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुटी ,जिसकी वजह से दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को आग बुझाने में दिक्कतें आ रही थी।

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस प्रशासन की मदद से भीड़ को तितर-बितर किया गया।

भीतर गोदाम में बड़ी संख्या में प्लास्टिक का कबाड़ , खरडे, रद्दी पेपर बंडल रखा होने की वजह से आग पर कंट्रोल नहीं हो रहा था।
फायर विभाग के तरफ से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि आग किन वजहों के चलते लगी यह साफ नहीं हो सका है।

जिस जगह आग लगी वह कबाड़ का गोदाम सिंधी स्कूल के पीछे तथा सेंट्रल वेयर हाउस के निकट स्थित है तथा यह कबाड़ी गोदाम हजरत अली सैयद (रा गौतम नगर) नामक व्यक्ति का बताया जाता है , इस आगजनी की घटना में लगभग 4 लाख के आर्थिक नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement