गोंदिया: पार्ट टाइम काम करें और घर बैठे बैठे लाखों कमाएं , अगर आपके मोबाइल पर इस तरह का मैसेज या कॉल आ रहा है तो सावधान हो जाइये । होटल रेस्टोरेंट को रेटिंग देना और इसे टास्क के तहत पूरा करना, जितनी अच्छी रेटिंग- उतना ज्यादा पैसा ? इस तरह के जालसाज़ आपको मैसेज भेजकर घर बैठे मोटी रकम कमाने का लालच देते हैं और टास्क पूरा करने का झांसा देकर उल्टा आपके खाते से ही रकम उड़ा लेते हैं।
साइबर सेल पुलिस के लिए इन दोनों ऑनलाइन धोखाधड़ी एक बड़ा सिरदर्द बन गई है जालसाज़ ठगी के लिए नित रोज़ नए तरीके इजाद कर रहे हैं।
शहर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है , गोंदिया शहर के न्यू लक्ष्मीनगर इलाके की निवासी 26 वर्षीय फरियादी महिला के शिकायत पर पुलिस ने आईडीधारक राधिका मित्तल (न्यू दिल्ली) तथा किशन तिवारी ( न्यू दिल्ली) के खिलाफ धारा 420 सहकलम 66 ( डी ) सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
रामनगर पुलिस को दी शिकायत में फरियादी युवती ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर ‘ वर्क फ्रॉम होम ‘ जॉब का मैसेज आया कि अगर आप गूगल पर रेस्टोरेंट के लिए रिव्यू (समीक्षा ) देते हैं तो घर बैठे आपको पैसे मिलेंगे , इसके लिए मैसेज को पढ़े और दिए गए निर्देशों के मुताबिक लिंक पर जानकारी भरें , जिसके बाद फरियादी के व्हाट्सएप पर लिंक भेजी गई , लिंक क्लिक करते हुए आपको राधिका मित्तल के रेस्टोरेंट के लिए 21 टास्क पूरे करने होंगे इसके बाद आपको रिव्यू का पैसा मिलेगा ऐसा कहते हुए फरियादी को टेलीग्राम गूगल रिव्यू टीम- 7032 ग्रुप में शामिल किया गया तत्पक्षचात किशन तिवारी नामक आईडी धारक ने टेलीग्राम पर ज्वॉइन मिशन 79 इस ग्रुप में शामिल किया और 10 से 12 रेस्टोरेंट को स्टार देने के लिए ऑप्शन आए कई तरह कई टू -थ्री- फाइव स्टार रेटिंग देने के बाद टास्क के चरण में फरियादी को 15 हजार , 36 हजार 800 ओर 98 हजार 700 इस तरह लगातार पैसा बढ़ता हुआ दिखाई भी दिया लेकिन इसे निकालने के एवज़ में उल्टा फरियादी युवती से राधिका मित्तल नामक आईडी धारक ने अलग-अलग यूपीआई आईडी पर रिपेयर ऑर्डर के तौर पर 2 लाख 38 हजार भेजने को कहा इसके बाद फरियादी ने उन्हें रुपए दे दिए, इस तरह फरियादी को अलग-अलग चरण में कुल 3 लाख 88 हजार 500 रुपए की ठगी का शिकार बनाने के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए।
पुलिस ने बताया उक्त घटना 23 फरवरी 2024 से 29 फरवरी के दरमियान घटित होने के बाद फरियादी युवती को ठगी का एहसास हुआ जिस पर महिला ने 6 मार्च को रामनगर थाना कोतवाली पहुंच दिल्ली के 2 ठगों पर मामला दर्ज कराया है , प्रकरण के आगे की जांच रामनगर थाना प्रभारी संदेश केंजले कर रहे हैं।
रवि आर्य