गोंदिया। सिंधी समाज की आस्था और परंपरा का प्रतीक ” श्री झूलेलाल अखंड ज्योति चालिहो महोत्सव ” इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में पूरे श्रद्धाभाव और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।
16 जुलाई से प्रारंभ हुआ यह 40 दिवसीय महोत्सव अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। प्रतिदिन सुबह-शाम होने वाली आरती, पल्लव और अरदास ने मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया , सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन मंडलियों ने पूरे वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया।
छप्पन भोग होगा अर्पित , बहराना साहिब का रथ निकलेगाb21 अगस्त (गुरुवार) को मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन हुआ पंडितों द्वारा विधिविधान से संपन्न इस हवन में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूर्ण आहुति में हिस्सा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं आज 22 अगस्त (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे भोग साहिब के बाद सिंधी मनिहारी धर्मशाला में आम भंडारा ( लंगर ) का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ उठाया।
आगे के कार्यक्रमों में 23 अगस्त (शनिवार) की रात मंदिर परिसर में भजन संध्या का प्रोग्राम और 24 अगस्त रविवार को भगवान सांई झूलेलाल को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा जबकि 25 अगस्त (सोमवार) को महोत्सव का भव्य समापन बहराणा साहिब की सवारी भ्रमण, पूजन और अखंड ज्योति विसर्जन के साथ होगा।
श्री झूलेलाल चैरिटेबल ट्रस्ट समिति ने समाजबंधुओं से अपील की है कि वे इस आध्यात्मिक महोत्सव का हिस्सा बनकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
रवि आर्य