Published On : Tue, Jan 10th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: कर्ज में डूबे शख्स ने गढ़ी अपने ही घर में चोरी की कहानी , हुआ गिरफ्तार

चोरी की अफवाह फैला कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी , पुलिस ने पूरे षड्यंत्र का किया खुलासा
Advertisement

गोंदिया। घर में है चोर , चोर मचाए शोर ….वाली कहावत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के गोरेगांव तहसील के त्रिमूर्ति चौक इलाके के निवासी शख्स पर कर्ज का बोझ चढ़ा तो कर्ज बाजारु हो चुके रविंद्र नामक व्यक्ति ने अपने ही घर में रविवार 8 जनवरी को लाखों की चोरी हुई एैसी अफवाह फैला दी तथा गोरेगांव थाने में जाकर आभूषण और नकदी इस तरह 1 लाख 30 हजार के चोरी के अपराध की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
फरियादी शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त पुलिस को बताया था कि 8 जनवरी के शाम 5 से रात 8 बजे तक वह तथा घर के सभी सदस्य राधा कृष्ण मंदिर गोरेगांव यहां महाप्रसाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे इसी दौरान सूने घर से घर से आभूषण और नकदी चोरी चले गए हैं।

पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर जब लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने अपराध क्रमांक 15/ 23 के भादवी 454 , 457 , 380 के तहत दर्ज गुनाह की जांच करते घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज (वारदात के समय के आधार पर) खंगाले तो शिकायतकर्ता फरियादी को 20 मिनट तक अपने घर में ही मौजूद पाया जिस पर पुलिस का संदेह यकीन में बदल गया और वारदात के महज़ कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस द्वारा झूठ पकड़ लिया गया।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने शंका के आधार पर जब शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने खुद के कर्ज बाजारु होने और खुद ही यह चोरी का अपराध करना कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता आरोपी के पास से उसकी निशानदेही पर 89 हजार 310 रुपए के चोरी गए नकदी व आभूषण की बरामदगी भी कर ली गई है ।

पुलिस ने अब इस प्रकरण में झूठी रिपोर्ट लिखाने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में शिकायतकर्ता आरोपी रविंद्र नामक शख्स पर अपराध दर्ज करते उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा जब सीसीटीवी फुटेज के संदर्भ में उसे बताया गया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया ।
इस पूरे षडयंत्र के पीछे उसका कर्ज में डूबा होना है तथा खुद की जरूरतों के चलते संभवत पहले भी आभूषण बेच चुका है।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे , पुलिस उप निरीक्षक सायकर , पुलिस उपनिरीक्षक जीवन पाटील , पुलिस हवलदार बिसेन तथा सिपाही चालक बंजार की ओर से की गई।
बता दें कि पकड़े गए शख्स से फर्जी चोरी की कहानी जानकर पुलिस भी दंग रह गई है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement