Published On : Sun, Jun 14th, 2020

दुबई से आया एक और भारतीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव , एक्टिव केस की संख्या 3

Advertisement

42 स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी

गोंदिया: गोंदिया जिले की तिरोड़ा तहसील के कई गांव से शिक्षित बेरोजगार युवक रोजगार के सिलसिले में खाड़ी देशों में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनियों में मजदूरी हेतु जाते है, साथ ही वहां के कई फैक्ट्रियों में काम करते है।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विश्‍वव्यापी कोरोना महामारी के चलते इन दिनों ओमान, कतर, सऊदी, दुबई जैसे कई देशों से भारतीय प्रवासी मजदूरों का वतन लौटना जारी है।
विदेश से अहमदाबाद की धरती पर उतरने के बाद कार व अन्य परिवहन साधनों की मदद से अब यह सैकड़ों प्रवासी भारतीय मजदूरी अपने तिरोड़ा तहसील के घरों की ओर लौटने लगे है ।

विदेश से लौट रहे प्रवासी भारतीय मजदूरों के स्वैब नमूनों की जांच की जा रही है।

आज 14 जून रविवार को प्राप्त अहवाल रिपोर्ट में दूबई से लौटे एक प्रवासी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। तिरोड़ा तहसील के निवासी इस मजदूर की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है।

इस तरह अब लगातार तीसरे दिन एक्टिव केस मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगड़े ने जानकारी देते बताया कि, कोरोना के खिलाफ एहतियात के तौर पर बाहर विदेश व अन्य महानगरों से गोंदिया जिले में आने वाले सभी प्रवासी नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। कुछ लोगों को घर पर ही होम क्वारेंटाइन तो कुछ लोगों को शासकीय संस्थाओं के आईसोलेशन केंद्र में रखा जा रहा है तथा संदिग्धों के गले के स्वैब नमूनों की गोंदिया के वॉयरोलॉजी प्रयोगशाला के परीक्षण केंद्र में जांच की जा रही है।

जिले के 1256 व्यक्तियों के स्वैब नमूनों की जांच अब तक की जा चुकी है , इनमें से 72 की रिपोर्ट पॉजिटिव है तथा 42 स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट गोंदिया के परीक्षण केंद्र में प्रलंबित है।

संक्रमित मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो 26 मार्च को पहला पॉजिटिव सामने आया था जो 10 अप्रैल को ठीक होकर घर लौट गया और 39 दिनों तक सतत गोंदिया जिला ग्रीन जोन में शामिल था लेकिन 19 मई को 2 , 21 मई को 27, 22 मई को 10, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4, 31 मई को 1 , 2 जून को 2 केस सामने आए। तत्पश्‍चात 12 जून को 1, 13 जून को 1 और आज रविवार 14 जून को 1 इस तरह संख्या 72 पर पहुंची है।

इन 72 बाधितों में अर्जुनी मोरगांव तहसील के 31, सड़क अर्जुनी के 10, गोरेगांव के 4, आमगांव- 1, सालेकसा- 2, गोंदिया -20 तथा तिरोड़ा तहसील के 4 मरीज शामिल है।

इनमें से 69 कोरोना मुक्त हो चुके है तथा अब जो 3 एक्टिव है वे तीनों तिरोड़ा तहसील के निवासी है।
वर्तमान में विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में 1226 तथा घर पर 1475 इस तरह कुल 2701 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement