Published On : Tue, Apr 22nd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया : भीषण गर्मी से बुरा हाल , 4 घंटे तक बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल

ट्रैफिक सिग्नल बदलने का इंतजार कर रहे वाहन चालकों को मिली राहत , यातायात विभाग का कूल- कुल निर्णय

गोंदिया में भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे मानों कि आसमान से आग ऊगल रहा है सूरज…
इसी बीच ट्रैफिक सिग्नल बदलने का इंतजार करते समय वाहन चालकों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा था नतीजतन वाहन चालकों को राहत दिलाने के लिए हर तरफ से आवाजें उठानी शुरू हो गई थी।
नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे तथा अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के अनुशंसा पर यातायात विभाग ने दोपहर के वक्त पूरे शहर में ट्रैफिक सिग्नलों को दोपहर 12 से शाम 4 के बीच अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है।

चिलचिलाती गर्मी , तापमान 43 डिग्री के पार

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि चिलचिलाती गर्मी में गोंदिया का तापमान 43 डिग्री के पार है इससे ट्रैफिक सिगनलों पर इंतजार करने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसी को देखते हुए शहर यातायात विभाग ने 22 अप्रैल मंगलवार से दोपहर 12:00 से शाम 4:00 तक ट्रैफिक सिग्नल बंद करने का फैसला किया है ऐसी जानकारी मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए
सिटी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज भास्कर जाधव ने दी ।

आवाजाही मैनेज करने के लिए प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

यातायात विभाग ने इस अवधि के दौरान वाहनों के आवाजाही को मैनेज करने के लिए शहर के जय स्तंभ चौक , तिरोडा टी पॉइंट चौराहा , रानी अवंती बाई चौक , पतंगा चौक ( कलेक्ट्रेट चौराहा ) कुड़वा नाका चौक , कारंजा पुलिस मुख्यालय चौक जैसे प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया है इसके साथ ही वाहन चालकों से सिग्नल बंद होने के दौरान सावधानी बरतने , यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं से बचने का आग्रह भी किया गया है ।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सिग्नल बंद किए गए हैं इससे पहले के वर्षों में भी भीषण गर्मी के दौरान लोगों की परेशानी कम करने के लिए सीमित समय तक के लिए सिग्नल बंद कर दिए गए थे।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement