Published On : Sat, Jul 26th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया : बारिश में डूबा शहर.. मैदान में उतरे जनसेवक

जहां सरकार नहीं पहुंची, वहां विधायक विनोद अग्रवाल पहुंच गए
Advertisement

गोंदिया में भारी बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घरों में पानी घुस गया, बस्तियां जलमग्न हो गईं और नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में जनता के विधायक विनोद अग्रवाल एक बार फिर जनता के बीच पहुंचे — खुद गली-गली जाकर मौका पंचनामा किया और दिलाया मुआवज़े का भरोसा। सनद रहे पिछले 36 घंटे से हो रही है बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है लोगों के घरों में पानी और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

शहर की ये बस्तियां हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
गोंदिया शहर का मरारटोली इलाका, रिंगरोड गजानन कॉलोनी , रानी अवंती चौक , न्यू लक्ष्मी नगर ,अंगूर बगीचा पांडे लेआउट , गणेशनगर , गौरी नगर यहां लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, राशन और कपड़े तक बर्बाद हो गए कई सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही विधायक विनोद अग्रवाल खुद प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार और नगर परिषद अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और मौका पंचनामा शुरू करवाया।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जन संवाद करते हुए विधायक ने कहा- हर नुकसान झेल रहे परिवार के साथ मैं खड़ा हूं। सरकारी मुआवजा दिलाना मेरी जिम्मेदारी है।
विधायक ने नागरिकों से अपील की कि मुआवज़े के लिए इन तीन बातों का ध्यान रखें 1. नुकसान की GPS लोकेशन सहित फोटो खींचें ,( 2 )यह जानकारी पटवारी /नगरपरिषद सीईओ को दें और मौके पर अधिकारियों को स्थिति दिखाएं जिनका पंचनामा होगा, उन्हें मुआवजा मिलेगा।

विधायक ने दौरा कर प्रशासन को दिए कड़े निर्देश

नगर परिषद द्वारा जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त की जाए , हर प्रभावित क्षेत्र में सर्वे टीम तैनात हो जिनके मकान , मवेशी तबले और दुकानों में पानी घुसा है और वह क्षतिग्रस्त हुए हैं ऐसे पीड़ितों को चिन्हित कर 48 घंटे में उनकी सूची तैयार की जाए , सड़कों पर फैली नालों की गंदगी को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाए।
गौरतलब है कि जब जनता बारिश में फंसी हुई है तब विधायक खुद छाते के बिना जनता को भरोसा देने हेतु सड़कों पर चलते देखे गए ।
संकट की इस घड़ी में विधायक विनोद अग्रवाल जनता की ढाल बने हुए हैं उन्होंने कहा आपदा में अवसर नहीं , सेवा ही जनप्रतिनिधि की पहचान होना चाहिए और यही आपदा के वक्त जनता के साथी बनाकर वह कर रहे है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement