Published On : Tue, Sep 3rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: वीडियो गेम के आड़ में कसीनो का पर्दाफाश , 23 जुआरी अरेस्ट

दिखावे के लिए गेमिंग मशीनें , लाइसेंस कुछ- धंधा कुछ
Advertisement

गोंदिया। शहर के छोटा गोंदिया इलाके में पुलिस ने वीडियो गेम पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे जुआ के अड्डे का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने छापामारी में यहां से 9 वीडियो गेम मशीनों , ताश की गड्डियां , नगद रकम , 13 मोबाइल सहित फर्नीचर , हिसाब रजिस्टर व अन्य सामान बरामद कर 23 जुआरीयों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने जानकारी देते बताया जिला प्रशासन के मनोरंजन विभाग से वीडियो गेमिंग मशीन का लाइसेंस महज़ 640 रुपए वार्षिक शुल्क भरकर हासिल किया गया और वीडियो गेम पार्लर की आड़ में जुआ घर (कसीनो ) चलाया जा रहा था।
इस कसीनो के संचालक दो भाई बताए जा रहे हैं , जिस दुकान में जुआ चल रहा था उस शख्स (मालिक ) पर भी अब पुलिस शिकंजा कस रही है।

Today’s Rate
Mon14 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,400 /-
Gold 22 KT 71100 /-
Silver / Kg 91,200/-
Platinum 44000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल गोंदिया शहर पुलिस को खबरी ने इस बात को पुख्ता जानकारी दी कि, शहर के छोटा गोंदिया स्थित गोवर्धन चौक पर कुमीत रमाकांत तिवारी (44) व उसके भाई विश्‍वनाथ रमाकांत तिवारी (43 निवासी- गौशाला वार्ड गोंदिया) के गेम पार्लर में 52 तास पत्तों पर हारी-जीती का दांव लगाया जा रहा है। याने वीडियो गेम पार्लर को लाइसेंस मनोरंजन का है और यहां खेल , जुआ अड्डे का चल रहा है

Advertisement

ताश पत्तों पर जुआ खेलने में मग्न थे , पड़ी रेड- मची भगदड़

गेम पार्लर की आड़ में चल रहे जुआ अड्डे की सूचना मिलते ही शहर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेड़े अपनी टीम के साथ गौवर्धन चौक की ओर रवाना हुए और इलाके में स्थित गेम पार्लर पर दबिश दी जहां झूंड के रूप में जुआरियों की टोली 52 ताश पत्तों पर जुएं का खेल खेलने में मग्न थी।

पुलिस को सामने देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और भगदड़ मची लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेरते हुए 23 जुआरियों को धर लिया।

मौके से पुलिस ने 15 हजार 760 रुपये की नगद रकम, ताश पत्तों की 3 गड्डी, 18 प्लास्टिक कुर्सियां, 3 प्लास्टिक टेबल, 9 गेम पार्लर मशीन, 13 मोबाइल हैंडसेट इस तरह कुल 2 लाख 51 हजार 420 रुपये का माल अपने कब्जे में लिया।

नहीं चली चलाकी , 23 जुआरी हत्थे चढ़े- मामला दर्ज़

पुलिस की हुई रैड के दौरान कुछ ने चालाकी दिखा कर भागने की असफल कोशिश की लेकिन 23 जुआरी पकड़े गए आरोपियों में विजय हंसराज रहांगडाले (33 रा. गोवर्धन चौक, छोटा गोंदिया), स्वामी लिलाधर बाहे (36 रा. परसटोली, छोटा गोंदिया), निलेश सुरेश कोसरकर (29 रा. चावड़ी चौक), प्रकाश हिरालाल मेश्राम (52 रा. संविधान चौक, छोटा गोंदिया), आशिष सुरेश बागड़े (28 रा. शारदा चौक छोटा गोंदिया), दिनेश वासुदेव बनकर (32 रा. चावड़ी चौक), विलास देवराव कानस्कर (31 रा. जनता कॉलोनी), शुभम ओमप्रकाश बरडे (19 रा. चिचबन मौहल्ला छोटा गोंदिया), लक्ष्मण लोकचंद वट्टी (35 रा. चावड़ी चौक), राहुल छगनलाल चव्हान (29 रा. गोवर्धन चौक), गौरीशंकर गोवर्धन ब्राम्हणकर (39 रा. चिचबन मौहल्ला), इरफान शकील शेख (23 रा. संजयनगर गोंदिया), रंजीत मनोहर डोंगरवार (34 रा. नागराज चौक), निलेश काकाजी चव्हान (33 रा. संजयनगर छोटा गोंदिया), राजकुमार उर्फ राहुल भरत भंडारकर (34 रा. चिचबन मौहल्ला), विकास मारोती नेवारे (38 रा. नागराज चौक), संजय उर्फ बालु सयसराम पारधी (38 रा. गोविंदपुर), राजेश जगन्नाथ शर्मा (56 रा. सांईनगर सिविल लाईन), तानु ग्यानीराम कटरे (40 रा. फेंडारकर वार्ड), दिपक बाबु भगत (45 रा. गोवर्धन चौक), दिपक विजय बलोने (33 रा. विठ्ल रुखमाई मंदिर के पास छोटा गोंदिया) का समावेश है।

बहरहाल इस प्रकरण में सभी 23 आरोपियों के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में अ.क्र. 561/24 की धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कायदा के तहत जुर्म दाखिल किया गया है।

आगे की जांच पोउपनि मंगेश वानखेड़े कर रहे है।
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अप्पर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अघिकारी रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में सपोनि विजय गराड़ , पोउपनि मंगेश वानखेड़े, सपोउपनि मिताराम गणवीर, पो.ह. आनंद धुवारे, पो.सि लेविस घरत, सुनिल कापसे, अमित पवार, सनोज सपाटे, प्रवीण कंसरे, विक्रम पंच द्वारा की गई।

रवि आर्य