Published On : Thu, Oct 24th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया। प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरने के बाद आईडी के जरिए उड़ने की थी साजिश , पुलिस ने किया नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम

कम संसाधन में बड़े धमाके की क्षमता रखने वाला " प्रेशर कुकर बम " बनाने में नक्सली है माहिर
Advertisement

गोंदिया। प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरने के बाद आईडी के जरिए नक्सली ट्रिगर कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं इससे पहले ही पुलिस की सतर्कता काम कर गई वर्ना विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले में सक्रिय 6 माओवादी संगठनों ने मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग रच ली थी।

मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 20 नवंबर को चुनाव संपन्न होने हैं ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने तथा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में जंगल ऑपरेशन व सर्च पेट्रोलिंग शुरू की गई है।

24 अक्टूबर गुरुवार को तकरीबन 5:30 बजे सर्च पेट्रोलिंग के दौरान सालेकसा थाना अंतर्गत आने वाले टाकेझरी जंगल में पहाड़ी पर पत्थरों के बीच छुपा कर रखी गई विस्फोटक सामग्री पुलिस दल ने बरामद की है।

Gold Rate
Saturday 22 March 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900 /-
Silver / Kg 98,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , जिलेटिन छड़ें , विस्फोटक , प्रेशर कुकर , वायर बंडल बरामद

नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सी-60 कमांडो टीम , सालेकसा पुलिस टीम , बीडीडीएस दल ,श्वान पथक तथा आपरेशन सेल स्टाफ पहाड़ी पर बड़े-बड़े पत्थरों के निकट पेट्रोलिंग , कोबिंग ऑपरेशन के दौरान जवानों को उड़ाने की साजिश के तहत एक पारदर्शी प्लास्टिक की बड़ी पॉलिथीन में रखा सफेद यूरिया जैसा दानेदार पदार्थ जैसा दिखने वाला 2 किलो विस्फोटक , 125 ग्राम वजन वाली तीन जिलेटिन की छड़ें , तीन नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , चांदी के चमकीले रंग जैसा अर्ध ठोस डीजल गंध वाला आईडी पदार्थ, 5 लीटर क्षमता का अल्युमिनियम प्रेशर कुकर , 4 बंडल इलेक्ट्रिक वायर , लाल रंग के कॉर्डेक्स ( 18 फीट) 52 नग लोहे की कीलें , छोटे बड़े आकार के 78 नुकीले लोहे के टुकड़े , 190 नोकदार खुरदुरे आकार वाले मोटे कांच के टुकड़े वह अन्य साहित्य पॉलिथीन की थैली में पाया गया , नक्सलियों का मकसद प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरने के बाद आईडी के जरिए गश्त में जुटे जवानों को भूमिगत विस्फोट कर उन्हे उड़ाने की साजिश का था लेकिन पुलिस ने समय रहते नक्सलियों के मन्सूबों को नाकाम कर दिया ।
जंगल ऑपरेशन व सर्च पेट्रोलिंग की उक्त कार्रवाई गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे तथा अप्पर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के नेतृत्व में की गई ।

बहरहाल आला पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


रवि आर्य

Advertisement
Advertisement