गोंदिया। खेत परिसर के सुनसान इलाके के तबेले में अवेध तरीके से चल रही है अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापामार करवाई कर बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब बनाने के सामग्री जप्त कर पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि..
स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को इस बात की गोपनीय जानकारी मिली कि, शहर से सटे ग्राम भागवतटोला स्थित खेत परिसर में धमेंद्र डहारे (रा. ढाकनी) नामक व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों की मदद से एक मकान जैसे बने पक्के गोठे (तबेले) में नकली अंग्रेजी शराब तैयार की जा रही है।
सूचना पाकर तत्काल एलसीबी की टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश पर आज 29 अप्रैल अर्धरात्रि 12.30 बजे भागवतटोला के खेत परिसर में दबिश दी लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस के आने की सूचना पाकर कुछ लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जबकि 3 लोग मौके पर धर लिए गए जो नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में हंसराज सुखचंद मस्करे (49 रा. ढाकनी), जितेंद्र गोधनलाल नागपुरे (36 रा.ढाकनी) तथा गुलाब किशन वाढवे (40 रा. ओझीटोला) का समावेश है।
इस छापामार कार्रवाई के दौरान शराब निर्माण में इस्तेमाल स्पिरिट, खाली बोतल, डुप्लीकेट लेबल, विविध रंगों के चॉकलेटी फ्लेवर, 4 मोटर साइकिलें, प्लास्टिक कैन, ड्रम, तैयार नकली अंग्रेजी शराब, टिल्लू पंप व अन्य सामग्री सहित कुल 5 लाख 88 हजार 260 रुपये का माल पुलिस ने जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की।
इस प्रकरण में गिरफ्तार तीनों आरोपी तथा फरार आरोपी धमेंद्र डहारे व अन्य के खिलाफ फिर्यादी पोउपनि शरद सैदाने की रिपोर्ट पर रामनगर थाने में महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 अ, ब, क, ड, ई, 83, 108 सहकलम 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
उक्त नकली शराब निर्माण कारखाने का पर्दाफाश जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन तथा एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के नेतृत्व में सपोनि धीरज राजुरकर, पोउपनि शरद सैदाने, पो.ह. राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवन देशमुख, सुजित हलमारे, प्रकाश गायधने , इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बीसेन, दुर्गेश तिवारी, घनश्याम कुंभलवार, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार आदि द्वारा किया गया।
रवि आर्य