Published On : Mon, Jun 9th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: पितरों का तर्पण करने आई 3 महिला श्रद्धालुओं की नदी में डूबकर मौत

नागपुर से पिंडदान विसर्जन को कोरणी घाट आए परिवार में शोक और विलाप
Advertisement

गोंदिया : गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले रजेगांव के कोरणी घाट स्थित बाघ नदी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पितृ विसर्जन अवसर पर पितरों के पिंडदान का श्राद्ध कर्म करने आई 3 महिला श्रद्धालुओं की डूब कर मौत हो गई।उक्त हृदय विदारक घटना रविवार 8 जून दोपहर 12: 30 बजे घटित हुई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 55 वर्षीय मीराबाई तुरकर के बेटे का हाल ही में बीमारी से निधन हो गया था , जिस पर 8 जून के दोपहर नागपुर के हिंगना इलाके से परिवार के कुछ लोग पिंडदान के लिए गोंदिया तहसील के ग्राम जिरूटोला के कोरणी घाट पर पहुंचे , यहां स्थित मंदिर में परिजनों ने मिलकर पूजन किया बाद में गंगा स्नान करने के लिए बाघ नदी घाट पर पहुंचे।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गायत्री की चीख सुनकर , बचाने लगाई नदी में छलांग

इसी दौरान सौ. गायत्री राजेश तुरकर ( 28 , निवासी हिंगना , नागपुर ) यह गंगा स्नान हेतु बाघ नदी में उतरी लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी , चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां नदी किनारे उपस्थित 3 महिलाओं ने आव देखा न ताव और डूब रही गायत्री को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।

इस मशक्कत में गायत्री तो बच गई लेकिन तेज बहाव के बीच नदी में बचाने का प्रयास करने उतरी मीनाक्षी कृष्णकिशोर बघेले ( 36 ) मीराबाई ईसुलाल तुरकर ( 55 ) स्मिता शत्रुघन टैंभरे ( 32 ) तीनों महिलाओं का संतुलन बिगड़ कर गया और वह डूब गई।
इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया , वारदात की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना मिलने पर रावणवाड़ी पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

काफी देर बाद गोताखोरों ने तलाश कर तीनों महिलाओं के शव को बाहर निकाला , अस्पताल में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम पश्चात शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस प्रकरण के संदर्भ में रावणवाड़ी पुलिस ने फरियादी गायत्री राजेश तुरकर के शिकायत पर मर्ग क्रमांक 21/25 के धारा 194 आकस्मिक मौत का प्रकरण पंजीबध्द किया है , आगे की जांच पुलिस निरीक्षक पवार के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार बर्वे कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement