Published On : Mon, Apr 20th, 2020

गोंदिया- असहायों के बीच रोजाना 2600 भोजन पैकेट का वितरण

Advertisement

श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति का सराहनीय उपक्रम

गोंदिया: लाकडाउन के बीच गरीब , असहाय , जरूरतमंद लोगों के सामने आ रही दिक्कतों को देखते हुए श्री हनुमान सेवा समिति ने समाज हित में भूखे पेट को खाना खिलाने का सराहनीय उपक्रम प्रशासनिक अनुमती लेकर गत 15 अप्रैल से गोंदिया में शुरू किया है।

रोजाना दोपहर में 1150 भोजन के पैकेट तथा शाम को 1450 पैकेट इस तरह प्रतिदिन 2600 भोजन के मुफ्त पैकेट का वितरण गर्ल्स कॉलेज के सामने चल रहे शेल्टर होम, पुराना आरटीओ ऑफिस के पीछे , गोंडीटोला , कुंभारेनगर ,लालपहाड़ी ,सरस्वती नगर , कादरी मोहल्ला इन इलाकों में दो टाइम , साथ ही जिला केटीएस अस्पताल में १५० थाली और बीजीडब्लू महिला सरकारी अस्पताल में १५०थाली भोजन का निशुल्क वितरण शाम के वक्त किया जा रहा है , ऐसी जानकारी सिविल लाइन हनुमान चौक स्थित मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा देते बताया गया कि जिला प्रशासन की गाइंडलाइन का अनुपालन करते हुए भोजन वितरण में सफाई व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

हनुमान मंदिर परिसर में दो टाइम खाना तैयार किया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति के रजिस्टर्ड 140 सदस्यगण बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं तथा इच्छुक दानदाता भी सब्जी, तेल टीन , चांवल बोरी , मसाले आदि दे रहे हैं । हलवाई भी बिना मेहनताना लिए भोजन तैयार करने में सहयोग कर रहा है ।

इस तैयार साफ-सुथरे भोजन को कंटेनर में भरकर पैक किया जाता है और इन पैकेट्स को ट्रै में रखकर उसे गाड़ी में लादकर निश्चित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है । इस पुण्य कार्य में मंदिर समिति के 45 सेवादार लगे हुए हैं जो अपनी-अपनी तय शिफ्ट ड्यूटी के हिसाब से आकर सेवाएं दे रहे हैं।

दोपहर का भोजन तैयार करने के लिए सुबह 6:30 बजे थोक मंडी से साग-सब्जी लाने से कवायद शुरू होती है , बाद में सब्जी काटना , साफ करना , धोना , फिर पकाना। रात के भोजन की तैयारी शाम 4 बजे शुरू होती है और 8 बजे इसका वितरण शुरू होता है।
मंदिर प्रबंधन कमेटी ने कहा-यह भोजन पैकेट वितरण की सेवा तब तक निरंतर जारी रहेगी जब तक 3 मई लाकडाउन अवधि पश्चात भी इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से हमें कोई अगला आदेश प्राप्त नहीं होता।

गोंदिया तहसील में राशन सामग्री के 2272 पैकेट का वितरण

हनुमान मंदिर सेवा समिति , सिविल लाइन गोंदिया के प्रबंधन कमेटी ने जानकारी देते बताया- गत 30 मार्च से रेगुलर गोंदिया तहसील के ग्राम कटंगी , गोंडीटोला , गंगाझरी , मजीतपुर , एकोड़ी , सहेसपुर , दवनीवाड़ा, जूनेवानी , खातीटोला, दांडेगांव आदि गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर गांव के कोतवाल , सरपंच , पटवारी को साथ लेकर जरूरतमंद परिवारों के बीच घर-घर जाकर अनाज व खाद्य सामग्री के 1404 बड़े फूड पैकेट बांटे गए , प्रत्येक बड़े पैकेट में 10 किलो चावल , 3 किलो आटा , 1 लिटर ऑयल, 1 किलो तुवर दाल बेसन , 1 किलो नमक , मिर्ची , हल्दी , धनिया पाउडर पैकेट उसी प्रकार 872 छोटे फूड पैकेट्स जिनमें 3 किलो चावल , 1 किलो आटा , आधा किलो बेसन , आधा लिटर ऑयल , 1 किलो नमक , हल्दी , मिर्ची धनिया ,पाउडर के पैकेट्स के वितरण का कार्य भी किया गया है। इस मुश्किल वक्त में मानवता के नाते यह सेवाभावी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं ।

रवि आर्य