Published On : Wed, Jul 22nd, 2020

गोंदिया: 208 ने कोरोना से जीती जंग , लगाया दोहरा शतक

गोंदिया– कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखते हुए हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को हरा दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं गोंदिया जिले के उन 208 दिलेर लोगों की जिन्होंने हिम्मत , हौसले , नियमित व्यायाम , बेहतर जीवन चर्या ओर काढ़ा , दवा के दम पर कोरोना को हराकर अब कोरोना संक्रमण मुक्त है।

खतरनाक वायरस की चपेट में आए जिले के 208 व्यक्ति जब रिपोर्ट में पॉजीटिव पाए गए तो उस वक्त घबरा गए थे उनके परिजन भी कुछ हो ना जाए ? इस बात को लेकर चिंतित थे।

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी देखी लिहाजा हौसला दिया कि चिंता मत करो जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटोगे। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने जो भी सलाह और सुझाव बताएं इन 208 ने उन पर अमल किया और अब कोरोना पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

एक्टिव केस की संख्या मात्र 21
मंगलवार 21 जुलाई को 9 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे जिनमें एक गोंदिया तहसील का और 8 तिरोड़ा तहसील के निवासी हैं ।

वही आज एक व्यक्ति कोरोना बाधित पाया गया पॉजिटिव व्यक्ति रत्नागिरी जिले से गोंदिया आया था अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 235 पर पहुंच गया है जिनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति की संख्या 5 हैं।

जिले में अब 208 के स्वस्थ होकर घर लौट जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 21 रह गई है जो कि एक सुखद समाचार है ।

अब तक 7321 लोगों के स्वैब के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गए के जिनमें 6983 की रिपोर्ट नेगेटिव रही ओर 235 पॉजिटिव पाए गए , 13 के नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जबकि 87 की रिपोर्ट में अनिश्चितता बनी हुई है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement