गोंदिया। विदेश में पढ़ाई करने का सपना तो लाखों विद्यार्थी देखते हैं लेकिन पूरा हर किसी का नहीं हो पाता ? कारण विदेश के शीर्ष संस्थानों ( यूनिवर्सिटी ) में उच्च शिक्षा काफी ज्यादा महंगी है जिस वजह से एससी , एसटी , ओबीसी , जनरल , माइनॉरिटी के गरीब विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप हासिल करना जरूरी हो जाता है। अब इस काम को पूरा करने का जिम्मा विधायक राजकुमार बडोले फाउंडेशन ने उठाया है ।
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज में गोंदिया जिले के 10 विद्यार्थियों के पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा इसकी शुरुआतअब हो चुकी है ।
अब होनहार विद्यार्थी महाराष्ट्र सरकार से छात्रवृत्ति प्राप्त कर विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए गोंदिया जिले के सड़क तहसील स्थित आशीर्वाद लॉन में 27 अप्रैल रविवार को एक दिवसीय विदेशी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रसिद्ध व्याख्याता हेमंत सुटे सर और निर्वेध सुटे सर ने विद्यार्थियों एवं पालकों का मार्गदर्शन किया ।
सामाजिक न्याय मंत्री रहते हुए बडोले ने जगाया था अलख
बता दें विधायक एंव पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने मंत्री रहते हुए ओबीसी, एससी, एसटी, ओपन एंव अल्पसंख्यक छात्र भी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके इस उद्देश्य से छात्रवृत्ति योजना शुरू की और अब तक हजारों छात्र इस योजना का लाभ उठा चुके है। पिछले वर्ष गोंदिया भंडारा जिले से 8 विद्यार्थियों ने जीआरई/ टीओईएफएल/आईईएलटीएस परीक्षा दी जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
इच्छुक विद्यार्थियों को सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा
सड़क अर्जुनी तहसील में आयोजित इस मार्गदर्शन शिविर में भाग लेने वाले तथा विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को 7 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला में विदेश में रहने से लेकर आवास, हवाई जहाज की टिकट से लेकर वीजा तक और यहां तक की किस शिक्षा के लिए कौन सी परीक्षा देनी है यह सभी जानकारियां प्रदान की गईं और विद्यार्थियों ने भी संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विधायक राजकुमार बडोले ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष गोंदिया जिले से कम से कम 10 छात्र विदेशी छात्रवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाएंगे।
रवि आर्य