Published On : Fri, Jan 16th, 2015

बडनेरा : जीएम ने देखा स्टेशन का हाल


बडनेरा (अमरावती)।
सेंट्रल रेलवे के जीएम एसके सुध ने गुरुवार को सुबह बडनेरा स्टेशन का सूक्ष्म निरीक्षण किया. हालांकि पूर्व सूचना के अनुसार स्टेशन पहले से ही चकाचक कर दिया गया, लेकिन जीएम ने स्टेशन के प्रत्येक दफ्तर, रनिंग रुम, ड्राइवर कैबिन के साथ टॉयलेट की भी चेकिंग की. इस समय उनके साथ रेल अधिकारियों का जमावड़ा उपस्थित थे. गुरुवार को सुबह 16 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन से जीएम एसके सूध सुबह 9 बजे पहुंचे. इस समय विधायक रवि राणा ने जीएम को निवेदन दिया. इंटरसिटी एक्सप्रेस सीधे अमरावती से नागपुर रवाना करने की बजाय दुबारा बडनेरा से होते हुए चलाने की गुहार लगायी. बडनेरा स्टेशन के पुलिया से हमेशा यात्री स्लीप होते है. रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड का भी प्रबंध नहीं है. जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. इस समय उनके साथ नगरसेवक प्रा. विजय नागपुरे और अजय जयस्वाल उपस्थित थे.

बडनेरा स्टेशन के निरीक्षण के बाद जीएम तुरंत मुर्तिजापुर, अकोला और शेगांव स्टेशन पर नजर दौड़ाने रवाना हो गये. इस समय उनके साथ मुख्य आयुक्त चेतन बक्षी, मध्य रेलवे के प्रबंधक पंकज गुप्ता, चिफ कमीश्नर आरडी शर्मा, मार्केटींग मैनेजर अरविंद कुमार, आरपीएफ चिफ उदय शुक्ला, बडनेरा स्टेशन मास्टर एमके पिल्ले उपस्थित थे. जीएम के दौरे के समय पूरा स्टेशन चकाचक कर दिया गया था. जबरदस्त पुलिस बंदोबस्त तैनात था.

Badnera Junction

File Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above