Published On : Thu, May 14th, 2015

नागपुर : जनता के कार्यों को प्राथमिकता दे – वि. खोपडे

Advertisement

SataranjiPura Zone Sabhapati Padgrahan Photo 14 May 2015
नागपुर। सतरंजीपूरा झोन अंतर्गत आनेवाले प्रभाग के जनता की समस्या को प्राथमिकता देकर तुरंत दूर करे जिससे जनता का विश्वास जीत सकते है. झोन पद्धति से प्रशासकीय कार्य का विकेंद्रीकरण हुआ है. जिससे झोन स्तर पर निपटारा होने से जनता का फायदा हो रहा है. ऐसा पूर्व नागपुर विधायक और शहर भाजपा अध्यक्ष कृष्णा खोपडे ने सतरंजीपुरा सभापती रामदास गुलघे के पदारोहण के दौरान कहां.

14 मई को सतरंजीपुरा झोन के नव निर्वाचित सभापति रामदास गुलघे का पदारोहण समारोह सतरंजीपुरा झोन क्र. 7 परिसर में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रमुख अतिथी मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे, सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी, स्थायी समिति के पूर्व सभापति नरेंद्र बोरकर, सुलोचना कोवे, ज्येष्ठ नगरसेविका आभा पांडे, नगरसेविका अल्का दलाल, पूर्व नगरसेवक प्रमोद पेंडके आदि उपस्थित थे.

इस दौरान मार्गदर्शन करते हुए मध्य नागपुर के विधायक कुंभारे ने कहां, रामदास गुलघे मिलनसार और कार्यक्षम नगरसेवक है. उनके पदारोहण कार्यक्रम में सभी पक्ष के नगरसेवक और कार्यकर्ता उपस्थित थे. वे सभी को विश्वास में लेकर झोन का विकास करेंगे ऐसी भावना व्यक्त की. सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी ने कहां रामदास गुलघे ये लोकप्रिय नगरसेवक है. इस झोन में नए पहल और योजना चलायेगे तथा जनता की अधिक अपेक्षाएं है. जो वे पूरी करेंगे. ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की.

Gold Rate
26 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,37,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,28,200/-
Silver/Kg ₹ 2,28,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीं रामदास गुलघे ने कहा कि, वरिष्ठों ने मुझे अवसर दिया. मै सभी पक्षों के नगरसेवकों को समान न्याय देकर झोन के विकास के लिए प्राथमिकता दूंगा. इस दौरान सभापति रामदास गुलघे और पूर्व सभापति  सुलोचना कोवे का कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सभापति रामदास गुलघे को सभापति के खुर्ची पर बिठाया.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement