Published On : Thu, May 7th, 2015

अकोला : कृषिपंप को बिजली कनेक्शन दें

Advertisement


अकोला।
कृषिपंप के लिए विद्युत कनेक्शन देने के लिए टालमटौल करने का आरोप बार्शिटाकली तहसील के राजंदा के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के सदस्य ने की है. इस संदर्भ में आत्महत्या करने वाले किसान के पिता ने मंगलवार को जिलाधिकारी से ज्ञापन प्रस्तुत किया. विद्युत कनेक्शन के अभाव से फसलों पर समय पर पानी नहीं दिया जाता. जिससे उत्पादन में गिरावट आई है. उक्त समस्या कायम रहने किसानो पर आत्महत्या करने की नौबत आ सकती है, ऐसा भी उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है.

विद्युत कनेक्शन के लिए चार साल से प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में अब लोकशाही दिवस पर शिकायत करने की जानकारी है. किसान विजय रघुनाथ सालुंके ने 23 फरवरी 2008 को आत्महत्या की. आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के खेत में सिंचन योजना से कुंआ मंजुर हुआ है. उक्त कुंआ 60 फीट गहरा होकर 25 फीट पर उसे पानी लगा है. रघुनाथ सालुंके ने 2012 में कृषिपंप की विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया. जिसके लिए उन्होंने पांच हजार 550 रूपये अदा किये है. विद्युत कनेक्शन की सूचि में उनका नाम 218 वें क्रमांक पर है. उनके खेत खलिहान में कुल 43 विद्युत खंभे डाले गये है तथा तीन ट्रान्सफार्मर लगाये गये है. मात्र विद्युत कनेक्शन उनके कृषिपंप को मिला नहीं है. जिससे सिंचाई नहीं हो रही. इसलिए तत्काल विद्युत कनेक्शन देने की मांग सालुंके ने महावितरण से की है.

Irrigation

file pic