Advertisement
पिता घायल
अमरावती। नैशनल हाइवे क्र 6 पर सावर्डी के पास मोटर साइकिल (एमएच 27 बीए 4307) फिसल जाने से बाप-बेटी घायल हो गई, जिसमें 4 वर्षिय बेटी मानवी मनोज मलिक (पिपलझीरा) ने दम तोड़ दिया. मनोज शिवा मलिक बाइक पर अपनी बेटी मानवी को लेकर पिंपलझीरा से नांदगांव पेठ की ओर जा रहा था, तभी हाइवे पर अचानक उसकी बाइक स्लीप हो गई. दोनों डीवाइडर से जाकर टकरा गये. सूचना पर नांदगांव पेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भरती किया. यहां इलाज दौरान मानवी ने दम तोड़ दिया. सुरेश डिडवाणी की रिपोर्ट पर मनोज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Representational Pic