Published On : Mon, Sep 29th, 2014

मूल : किसानों को मिल रही धान की अच्छी कीमत

Advertisement


मूल (चंद्रपुर)। 
केवल धान के खेती पर निर्भर रहनेवाले मूल तालुका के धान उत्पादक किसानों ने, अपने पास संग्रहित रखे धान को मूल के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में बिक्री के लिए ले गए. धान का सीजन ना होकर भी बाजार समिति ने अच्छा भाव देने पर समिति के सभापति राकेश रत्नावार, उपसभापति सुनील गुज्जनवार और उनके सभी संचालक मंडल ने प्रयत्न किया।किसानों को दिए जाने वाले धान के भाव में जयप्रकाश जाती को 2900 से 3025 रु. प्रति क्विंटल, 555 को 2400 से 2760, श्रीराम को 2350 से 2920, सोनम को 2000 से 2330, क्रांती को 1850 से 2300 ऐसा भाव दिया जा रहा है, ऐसी जानकारी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति राकेश रत्नावार, और जिला कृषि अधिकारी से मिलि. धान को योग्य भाव मिलने से तालुका के धान उत्पादक किसानों ने समाधान व्यक्त किया.

File pic

File pic