Published On : Sat, Apr 29th, 2017

बेरोजगार युवाओं के लिए रेल प्रशासन ने शुरू की जनरल टिकट बुकिंग सेवक योजना

Advertisement


नागपुर:
 रेल प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं के लिए जनरल टिकट बुकिंग सेवक योजना शुरू की है। यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में मंडल के विभिन्न शहरों में अनारक्षित टिकट बिक्री के लिए मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा परासिया, वर्धा इत्यादि जगह पर जनरल टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति की गई है। यह यात्रियों से हर टिकट पर एक रुपए कमीशन लेकर अनारक्षित टिकट जारी करते हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक की निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की गई हैं। इसमें टिकट पर प्रति एक रुपए कमीशन, प्लेटफार्म टिकट, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण, वरिष्ठ नागरिक रियायत टिकट जारी करने का समावेश है। इनकी ओर से रोजाना 800 से अधिक टिकट बिक्री पर अलग से काउंटर खोला जा सकता है।

नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों के लिए जनरल टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति के लिए मंडल प्रयास कर रहा है। रेल प्रशासन की ओर से इच्छुक व्यक्ति मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाणिज्य विभाग में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। इस योजना से निर्धारित निवेश करके नियमित आय अर्जित की जा सकती है। इस योजना का लाभ बेरोजगार युवकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।