Published On : Tue, Oct 9th, 2018

क्वेटा काॅलोनी में आज से सजेगा ‘मां’ का द्वार

Advertisement

नागपुर: श्री नवरात्र महोत्सव मंडल, क्वेटा काॅलोनी की ओर से नवरात्रि गरबा उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नवरात्र महोत्सव मंडल द्वारा विशुद्ध गुजराती परंपरा के साथ रास-गरबा उत्सव का यह 44वां वर्ष है. गरबा उत्सव के लिए क्वेटा काॅलोनी, लकड़गंज में भव्य मंडप का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम का आरंभ आज बुधवार को सुबह 9.15 बजे श्री अमृत आचार्य के निवास स्थान पर नवरात्रि की घटस्थापना से होगा.

घटस्थापना व चांदी गरबा के मुख्य यजमान गिरीश मेहता परिवार व विजय विनोद नाग्रेचा परिवार हैं. शाम 6.15 बजे नवरात्र प्रांगण में चांदी गरबा स्थापना रास मंडप में होगी. इसी दिन शाम 7 बजे प्रारंभिक आरती व रास गरबा की शुरुआत होगी. नवरात्र के दौरान प्रतिदिन शाम 7 बजे से भक्तिमय गरबा नृत्य की शुरुआत होगी. महाअष्टमी बुधवार 17 अक्तूबर को मनाई जाएगी. जिसके उपरांत दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन विजया दशमी गुरुवार 18 अक्तूबर को किया गया है. गुरुवार को ही सुबह 9 बजे होम हवन पूजन प्रारंभ होगा. जिसकी पूर्णाहुति दोपहर 1 बजे होगी. श्री माता जी के महाप्रसाद का आयोजन शुक्रवार 19 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से किया गया है. सभी भक्तों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने की अपील मंडल ने की है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मुकेश कामवानी, महासचिव प्रफुल्ल गणात्रा, सचिव आकाश आचार्य, उपाध्यक्ष रामराज नाडार, अल्केश सेलानी, हरि सारडा, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहसचिव गिरीश मेहता, राजू आचार्य, चंद्रकांत नथवानी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, आनंद कारिया,वधनराज पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य किरीट वखारिया, आशीष नेब, महेश कंधारी, सुनील अग्रवाल, किशन वर्मा, रोहित सेजपाल, अनिल अग्रवाल, दीपक कमवानी, मनोज असावा, धर्मेंद्र आचार्य, मनोनित सदस्य किरीट कारिया, सुरेश पटेल, अजय कामदार, डाॅ. नरेश नेब, सलाहकार समिति के राजेंद्र राठी, किशोर गणात्रा, विपिन वखारिया, प्रवीण दाठिया, विनोद नाग्रेचा, जमनादास कानाबार, राजू टांक, स्थायी आमंत्रित सदस्य जीतेंद्र लाल, किरीट कक्कड़, परेश मेहता, विवेक शुक्ला, भरत पुरोहित, रवि नाडार, राजू माहेश्वरी, सुनील हजारे, हंसमुख रायचड़ा, आशीष पलांदुरकर, सतीश गेदुरानी, श्री जयेश रामखियानी, जयेश सेजपाल, गौरव बतरा, राधेश्याम चचड़ा, विराग जोशी, मनीष मनसाता, सुनील चचड़ा, अनिल मुनियाल, हर्षद लाखानी, भोला पटेल, मनीष हुडिया, विनय व्यास, निर्मल गुरिया, श्री नितिन पारेख, श्री गोपी वर्मा, श्री भरत नाग्रेचा, करन वर्मा, राजकिशोर शाहू, चेतन सावला, दिनेश चचड़ा, प्रमोद हुडिया, संतोष शाहू, सागर वर्मा, राजेश डेगे अथक प्रयास कर रहे हैं.