Published On : Thu, Nov 21st, 2019

स्वच्छ अभियान की खुल रही पोल, शहर में जगह जगह पर फैला है कचरा

Advertisement

नागपुर– स्वच्छता को लेकर पुरे देश में मुहीम चलाई जा रही है. जिसके लिए करोडो रुपए के विज्ञापन भी दिए जा रहे है. लेकिन बावजूद इसके स्वच्छ भारत अभियान एक दिखावा बनकर रहा गया है. कई जगहों पर कचरे का ढेर लगने की वजह से इस अभियान की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. नागपुर शहर में कई जगहों पर कचरा जम गया है. लेकिन नागपुर महानगर पालिका की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सदर, गांधीनगर,गड्डीगोदाम,लक्ष्मीनगर, धंतोली में कचरे के कारण नागरिकों का रहना मुश्किल हो गया है. इस कचरे के कारण नागरिकों में बीमारियों का खतरा भी पनपने लगा है. बात केवल इन परिसरों की नहीं है. झोपड़पट्टियों में इससे बुरी हालत चल रही है.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कनक के काम छोड़ने के कारण शहर की कचरा संकलन करने की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कई दिनों से प्रभागों में कचरा उठाने के लिए कोई नहीं आया है. जिसके कारण नागरिकों में काफी रोष है. प्रभाग 12 में नागरिकों ने इस बारे में मनपा प्रशासन पर नाराजगी जताई है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement