Published On : Thu, Nov 21st, 2019

स्वच्छ अभियान की खुल रही पोल, शहर में जगह जगह पर फैला है कचरा

Advertisement

नागपुर– स्वच्छता को लेकर पुरे देश में मुहीम चलाई जा रही है. जिसके लिए करोडो रुपए के विज्ञापन भी दिए जा रहे है. लेकिन बावजूद इसके स्वच्छ भारत अभियान एक दिखावा बनकर रहा गया है. कई जगहों पर कचरे का ढेर लगने की वजह से इस अभियान की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. नागपुर शहर में कई जगहों पर कचरा जम गया है. लेकिन नागपुर महानगर पालिका की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सदर, गांधीनगर,गड्डीगोदाम,लक्ष्मीनगर, धंतोली में कचरे के कारण नागरिकों का रहना मुश्किल हो गया है. इस कचरे के कारण नागरिकों में बीमारियों का खतरा भी पनपने लगा है. बात केवल इन परिसरों की नहीं है. झोपड़पट्टियों में इससे बुरी हालत चल रही है.

कनक के काम छोड़ने के कारण शहर की कचरा संकलन करने की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कई दिनों से प्रभागों में कचरा उठाने के लिए कोई नहीं आया है. जिसके कारण नागरिकों में काफी रोष है. प्रभाग 12 में नागरिकों ने इस बारे में मनपा प्रशासन पर नाराजगी जताई है.