Published On : Fri, Oct 26th, 2018

दक्षिण एक्स. में पकड़ा 5.44 किग्रा गांजा

नागपुर: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गुरुवार को ट्रेन 12721 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक लावारिस बैग में 5.44 किग्रा गांजा जब्त किया गया. इसकी कुल कीमत 54,400 रुपये आंकी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9.20 बजे गश्त के दौरान आरपीएफ जवान विकास शर्मा को इंजन से लगी जनरल बोगी में एक लावारिस बैग मिला. आसपास के यात्रियों द्वारा अपना बताए जाने से इंकार करने के बाद विकास ने बैग ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म-1 पर रख दिया.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुछ पैकेट दिखाई दिए. पैकेट में रखे सामान की जांच में गांजा नजर आया. तुरंत की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर श्वान पथक से जांच करवाई गई.

गांजे की पुष्टि होने के बाद सारा माल जब्त कर लिया गया. उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी सतीजा के मार्गदर्शन में एपीआई जीएस एडले, एसएसआई वीएन राव, विकास शर्मा आदि द्वारा पूरी की गई.

Advertisement
Advertisement