Published On : Wed, Aug 21st, 2019

सतर्कता से टली बड़ी वारदात- हथियारों के साथ धरी गई गैंग

नागपुर: यशोधरानगर पुलिस की सतर्कता से सोमवार की रात बड़ी वारदात टल गई. पुलिस ने हथियारों से लैस निर्माणाधीन इमारत में छुपकर बैठे चामा गैंग के युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों में लाल झंडा चौक, यशोधरानगर निवासी अब्दुल नदीम उर्फ नदू अब्दुल रहीम (25), राजीव गांधीनगर निवासी मोहम्मद सोहेल मोहम्मद रफीक शेख (23), गरीबनवाजनगर निवासी मोहम्मद इकराम बख्तयार अहमद (22), टीपू सुलतान चौक निवासी फिरोज खान सत्तार खान (25) और नाबालिग का समावेश है.

Advertisement

गश्त के दौरान पुलिस दल को जानकारी मिली कि संघर्षनगर नाले के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में कुछ असामाजिक तत्व बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जमा हुए हैं. खबर के आधार पर पुलिस ने बिल्डिंग को घेरा और उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि यशोधरानगर की चामा और मोमिनपुरा की मांजा गैंग के बीच कुछ विवाद चल रहा था.

मांजा गैंग के लड़कों ने रविवार को यशोधरागर में हमला भी किया था, लेकिन पत्थरबाजी होने से भाग निकले. आरोपियों को लग रहा था कि मांजा गैंग दोबारा हमला करने वाली है. इसीलिए सभी तलवार, सत्तूर, फरसा, भाले का पत्ता लेकर हमले की तैयारी में थे. सभी के खिलाफ डकैती की तैयारी का मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी निलोत्पल और एसीपी परशुराम कार्यकर्ते के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर प्रदीप रायण्णावार, एपीआई प्रशांत अन्नछत्रे, पीएसआई श्रीनिवास दराड़े, एएसआई प्रकाश काले, विनोद सोलव, कांस्टेबल मधुकर निखाड़े, नरेश मोडक, लक्ष्मीकांत बारलिंगे, विजय लांजेवार, आफताब शेख और रत्नाकर कोठे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement