Published On : Fri, Sep 14th, 2018

मोतीबाग में वीराजे गणेश

नागपुर: गणपति सेना उत्सव मण्डल,रेलवे कॉलोनी, मोतीबाग, नागपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द. पू. म. रेलवे नागपुर मंडल की मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, एवम श्री एल पीताम्बर मण्डल समंवयक नागपुर मण्डल SECRMC के हस्ते लोकमान्य तिलकजी के फोटो पर माल्यापर्ण कर व विधिवत द्वीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया।

इस वर्ष मण्डल अपने 45 वें वर्ष में पदार्पण करने जा रहा है इस अवसर पर मण्डल ने उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध मंदिर की प्रतिकृति बनाई है,जिसमे 9 फिट ऊंची गणेशजी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है।

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि गुरुनानक इंस्टीट्यूशन के CMD नवनीत सिंग तुली, उध्दार संस्था के बी अग्रवाल, द. पू. म. रेलवे वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यनारायण, मंडल वित्तिय प्रबंधक राहुल सहित अन्य गणमान्य प्रमुखता से उपस्थित थे। साथ ही रेलवे कॉलोनी,मोतीबाग के निवासी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अब्दुल लतीफ,अशोक पटनायक, दिपांकर पाल, उमेश दुबे,राजेश रामटेके,मर्फी हरड़े, भूपेश रामटेके,रितेश इनामुले,गुरुचरण सिंह(बंटी),राजू यादव,साई,सागर,वी पी राव, रमेश पटनायक, ओमप्रकाश,वासु, भास्कर,राकेश व मण्डल के अन्य सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।

Advertisement
Advertisement