Published On : Thu, Jun 4th, 2015

गड़चिरोली : 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

Advertisement

Naxal
गड़चिरोली। धानोरा तहसील के हनपायली-सहापायली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 2 लाख रूपये के इनामी नक्सली धनोरा तहसील के जारावंडी पुलिस मदद केंद्र अंतर्गत जप्पी गांव निवासी संतोष उर्फ़ शालिक दानु हिचामी (21) को गिरफ्तार किया गया. वह वर्ष 2012 से पोटेगांव दलम सदस्य के रूप में कार्यरत था. पुलिस के अनुसार उसका विभन्न 9 हिंसक घटनाओं में सहभाग विभिन्न 9 हिंसक घटनाओं में सहभाग रहा है. वर्ष 2012 में आसावंडी मुठभेड़, आबापुर मुठभेड़, वर्ष में गोटीय मुठभेड़ शेषराम उसेंडी की हत्या, मुरमुरी विस्पोट, वर्ष 2015 में गोडलवाही मुठभेड़, कोटमी विस्पोट, एडमपायली आगजनी की घटना बोडिल विस्पोट का समावेश है.

एटापल्ली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
एटापल्ली तहसील की सीमा पर बसे रामनटोला गांव के जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुलिस दल रामनटोला-मेंढरी  जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर था. तभी घात लगाये बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए.