Published On : Tue, May 19th, 2015

गड़चिरोली : दो शराब बिक्रेता गिरफ्तार


वाहन समेत शराब जब्त

देसाईगंज पुलिस की कार्रवाई
महिला का भी समवेश

गड़चिरोली। पुलिस ने मंगलवार की सुबह गड़चिरोली की ओर शराब की यातायात करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान वाहन और शराब जब्त की गई. संतोष बुरांडे (26) इंदिरानगर निवासी और सुनीता साईनाथ सोमनकर (30) लांझेडा, गडचिरोली निवासी ऐसा आरोपी शराब विक्रेताओं का नाम है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष और सुनीता ने लाखांदुर से शराब खरीदी. किसी को संदेह न हो इसलिए शराब तुरंत बैग में डाली और एम.एच.-33 – एन- 7405 क्र. की होंडा एक्टिवा दुपहिया से गड़चिरोली की ओर निकले. इसकी गुप्त जानकारी देसाईगंज पुलिस को मिली. पुलिस ने स्थानिय पुलिस निरीक्षक अन्नासाहब मांजरे के नेतृत्व में देसाईगंज पुलिस थाने के सामने जाल बिछाया.

Gold Rate
14 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,200 /-
Gold 22 KT ₹ 93,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,16,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सामने से आ रहे वाहन को रोककर बैग की तलाशी ली गई. उसमे 13 हजार रूपये की आयबी कंपनी की 130 निप, तथा 6 हजार रूपये की संत्रा देसी शराब की 200 निप मिली. पुलिस ने शराब और वाहन जब्त की. इस प्रकरण में संतोष बुरांडे और सुनीता सोमनकर पर मुंबई शराब बंदी अंतर्गत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया. उक्त करवाई पुलिस निरीक्षक अन्नासाहब मांजरे के नेतृत्व में हवालदार मोदकराज रामटेके, शिपाई सयाम, सचिन अतकरे आदि ने कार्रवाई की.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement