Published On : Fri, Jun 19th, 2015

गड़चांदुर : विदेशी शराब सहित बोलेरो व पल्सर जब्त

Advertisement

Gadchandur  liquor sized with Bolero and pulsar
गड़चांदुर (चंद्रपुर)। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि थुटा मार्ग पर ढुमने ले-आउट के समीप बोलेरो वैन और बजाज पल्सर मोटरसायकल से अवैध शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस ने तुरंत जाल बिछाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार 17 जून की दोपहर की गई.

गड़चांदूर निवासी अज़ीम शफी बेग (28), विनोद बपुराव गुरनुले (23) बोलेरो गाड़ी में 189 विदेशी शराब और पल्सर गाड़ी से 144 बॉटल बरामद की गई. इसके लिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा  33 हज़ार 300 रुपये की शराब, एक बोलेरो, एक पल्सर मोटरसाइकल सहित 4 लाख 63 हज़ार 300 रुपये का माल जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई पुलिस निरीक्षक दीपक वंजारी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक छत्रपति  चिड़े, बालाजी वाटेकर, सत्यवान कोटनाके, नीतिन भगत ने की.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above