Published On : Sat, Jun 2nd, 2018

फुटाला तालाब : काम मनपा का और श्रेय लूट रहे शहर के एनजीओ

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका की ओर से फुटाला तालाब की जलकुंभी हटाने का कार्य किया जा रहा है. नवनियुक्त मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने पहल करते हुए फुटाला तालाब को साफ़ करने का अभियान चलाया है. लेकिन तालाब सफाई के दौरान सुरक्षा को लेकर नियमों की अवलेहना हो रही है. शहर के कुछ एनजीओ तालाब में सफाई के दौरान बोट में जाकर सेल्फी तो ले ही रहे हैं साथ ही मनपा के कार्य का श्रेय भी खुद ही ले रहे हैं. तालाब में जलकुंबी को हटाने के लिए मच्छीमार महासंघ के 30 कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है. लेकिन रोजाना एनजीओं के पदाधिकारियों द्वारा सफाई स्थल पर पहुंचकर सेल्फ़ी खींची जा रही हैं.

फुटाला तालाब पर इस सफाई के दौरान एक और ख़ास बात दिखाई दी कि सुरक्षा को लेकर मनपा के अग्निशमन विभाग में भी किसी तरह की कोई संजीदगी इस मामले को लेकर दिखाई नहीं देती है. जिसमें खुद मनपा के स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रदीप दासरवार भी बिना किसी सुरक्षा के बोट में बैठे हुए हैं. वह भी बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के. इस जगह जाकर यहाँ की फोटो अपने फेसबुक पर डालने की होड़ भी एनजीओ में मची हुई है.