नागपुर: नागपुरवासियों का मेट्रो में सफ़र का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। संभावना है की फ़रवरी माह से आम नागरिक मेट्रो में सफ़र का लुफ्त उठा पायेंगे। लगभग पांच किलोमीटर के ऐडग्रेड सेक्शन का कमर्शियल रन फ़रवरी से शुरू होना संभावित है। मेट्रो परियोजना का कमर्शियल रन शुरू होने के लिए कमीशनर ऑफ़ रेल सेफ्टी ( सीआरएमएस ) की परमिशन आवश्यक है। कमर्शियल रन से पहले सीआरएमएस द्वारा कई चरणों में जाँच की जाती है। मेट्रो सूत्रों की माने तो फ़रवरी से जाँच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जनवरी महीने के शुरुवाती दिनों में सीआरएमएस ए के जैन ऐडग्रेड सेक्शन की प्राथमिक जाँच करेंगे जिसके बाद अधिकारी अपनी तरफ से जाँच पड़ताल करेंगे। इस प्रक्रिया के बाद ए के जैन ही अंतिम जाँच खुद अपनी निगरानी में करेंगे। उनके द्वारा अगर सकारात्मक रिपोर्ट सामने आती है तो माझी मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जायेगा।
संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है की अगर यह प्रक्रिया जनवरी माह में ही निपट गयी तो न्यू एयरपोर्ट से खापरी स्टेशन के दरमियान जनता मेट्रो के सफर का मज़ा 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस से उठाना शुरू कर देगी।