Published On : Tue, Nov 24th, 2020

नवोदय को- ऑपरेटिव बैंक घोटाले में फंसे पूर्व विधायक अशोक धवड को मिली जमानत

Advertisement

नागपुर– बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने 38 करोड़ रुपए के नवोदय को- ऑपरेटिव बैंक घोटाले में फंसे पूर्व विधायक तथा बैंक के अध्यक्ष अशोक धवड को आज 24 नवंबर मंगलवार को जमानत दी है. याद रहे की अशोक धवड को 5 नवंबर 2019 को गिरफ्तार किया गया था और

इस दौरान कई बार उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया था. अशोक धवड ने अगस्त महीने में कोरोना का इलाज करने के लिए भी जमानत की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी ठुकरा दी थी. आज हाईकोर्ट ने धवड को जमानत दी है.

जानकारी रहे कि उस समय नागपुर शहर में नवोदय को-ऑपरेटिव बैंक का घोटाला काफी गूंजा था. पुलिस ने इस मामले में धवड समेत कई लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.