Published On : Tue, Oct 5th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

लाडपुरा महिला मंडल द्वारा क्षमावाणी पर्व का आयोजन

Advertisement

नागपुर : महात्मा गांधी और अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में लाडपुरा महिला मंडल द्वारा श्री. दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाजारगांव क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. बाजारगांव के जैन मंदिर में सामूहिक दर्शन, पूजन संपन्न हुआ. उसके पश्चात मंडल संस्थापक अध्यक्ष सुनंदाताई गहाणकरी ने कार्यो का लेखा जोखा और पूर्व सदस्या स्मिता खेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मंडल की सचिव दीप्ति लाड ने क्षमावाणी का कार्यक्रम प्रारंभ किया. इतवारी विभाग द्वारा क्षमा देवलसी, नंदनवन विभाग द्वारा समीक्षा जोहरापुरकर, पश्चिम विभाग द्वारा कल्पना जोहरापुरकर ने क्षमावाणी पर विचार व्यक्त करते हुए सर्वोत्तम क्षमा यानि सम्यगदर्शन धारण करना, सभी प्राणीमात्र के प्रति मन, वचन, कायपूर्वक क्षमा भाव धारण करना.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मंडल की अध्यक्षा प्रीति पेंढारी विचार व्यक्त करते हुए कहा क्रोध पर टीका या मानव दोष से विघटन और कटुता निर्माण होती हैं और क्षमाभाव धारण कर, क्षमाभाव रखकर हम आदर्श बन सकते हैं. अनुकूल या प्रतिकूल परिस्थिति में शांति या संयम धारण करने की सर्वोच्च शक्ति क्षमाभाव में हैं. मैं सभी से मन, वचन, काय से सभी सदस्याओं से क्षमा मांगती हूं. अश्विनी खंडारे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.

वीणा मुधोलकर और वैशाली दर्यापुरकर ने मैदानी खेल में सभी को सहभागी कर लिया. कार्यकम की सफलता के लिये कार्यकारिणी की सभी सदस्याओं ने सहयोग किया.

Advertisement
Advertisement